बड़ी खबर

विदेशी मीडिया की सुर्खियों में हैं गुजरात का कच्छ का मधापर, जानिए इसकी खासियत

नई दिल्ली। आपको सुनकर यह हैरानी होगी कि छोटा सा राज्‍य इतना संपन्‍न क्‍यों है, लेकिन यही हकीकत है और यह गांव किसी विदेश में नहीं बल्कि भारत (India) के सबसे धनी गांव गुजरात (Gujrat) राज्य के कच्छ जिले में है और इसका नाम माधापर (madhapar) है । इस गांव के ज्यादा लोग विदेशों में रहते हैं अच्‍छी बात यह है कि वहां से पैसा अपने गांव के बैंकों में भेजते हैं। गांव में हर समृद्धि झलकती है। बैंक में जमा पैसे के आधार पर दुनिया के सबसे अमीर गांवों में से एक है। इस समय विदेशी मीडिया में इस समय इस गांव की खूब चर्चा हो रही है।



बता दें कि भारत के राज्‍य गुजरात के कच्छ जिले में माधापर गांव में 7600 घरों के बीच 17 बैंक हैं। इन सब घरों के ज्यादातर मालिक यूके, अमेरिका, कनाडा और अन्य देशों में रहते हैं। कृषि इन लोगों की समृद्धि में एक बड़ी भूमिका निभाती है और अधिकांश कृषि सामान मुंबई को निर्यात किया जाता है। सबसे बड़ी बात ये भी है कि लोग तो इस गांव से बाहर गए, लेकिन गांव को हमेशा पकड़े रखा। इस गांव के लोग अब भी खेती-बाड़ी करते हैं, किसी ने अपना खेत नहीं बेचा। नई झीलों, बांधों और गहरे बोर वाले आर्टिसियन कुओं के साथ यहां के लोगों को पूरे साल ताजा पानी मिलता है। यहां तक कि गांव के पोस्ट ऑफिस में 200 करोड़ रुपए की फिक्स डिपाजिट है।


इस गांव की खासियत को देखने विदेशों से आते हैं। इस गांव में प्ले स्कूल से लेकर इंटर कॉलेज तक हिंदी और इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई के लिए हैं। गांव का अपना शॉपिंग मॉल है, जहां दुनिया भर के बड़े ब्रांड रहते हैं।

Share:

Next Post

UNSC बैठक में PM मोदी की अध्यक्षता से क्या बदलेगा, व्लादिमीर पुतिन समेत कई नेता होंगे शामिल

Mon Aug 9 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में आज इतिहास रचेंगे। आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की एक उच्चस्तरीय खुली परिचर्चा की अध्यक्षता करेंगे तो वह ऐसा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे। इस कार्यक्रम का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा […]