इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजस्थान से आ रही हवाओं के कारण बढ़ी गर्मी

– तापमान में और बढ़ोतरी के आसार
– पिछले पांच दिनों से पारा लगातार 40 डिग्री पार
इंदौर।
शहर में गर्मी (heat) की तपिश एक बार फिर बढ़ गई है। राजस्थान (rajasthan) की ओर से आ रही गर्म हवाओं (hot winds) के कारण शहर का तापमान  (temperature) बढ़ा हुआ है। पिछले पांच दिनों से पारा लगातार 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है, वहीं अगले चार-पांच दिन गर्मी (heat)  से राहत के कोई आसार नहीं है।


मौसम विभाग (meteorological department) के मुताबिक कल भी शहर में दिन का अधिकतम तापमान (temperature) 40.6 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा। दोनों ही सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा थे। शहर में 31 मई से ही तापमान 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है, जबकि इससे पहले छह दिनों तक नौपता होते हुए भी तापमान 40 डिग्री को छू भी नहीं पाया था। मौसम वैज्ञानिकों (meteorologists) के मुताबिक पहले प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रही थीं, जो अपने साथ नमी लेकर आ रही थी, इससे शहर के तापमान (temperature) में गिरावट हुई थी, वहीं विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद अब पिछले कुछ दिनों से राजस्थान की ओर से उत्तर-पश्चिमी हवाएं आ रही हैं, इससे मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान (temperature) में बढ़ोतरी हो रही है। अगले एक-दो दिनों में पारा 42 डिग्री तक भी जा सकता है। हालांकि इस दौरान शाम को तेज हवाएं, जिनकी गति 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटा तक होगी, के चलने का अभी अनुमान है। 9 जून के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।

Share:

Next Post

कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड तीन साथियों के साथ गिरफ्तार, साजिशकर्ताओं का PFI से कनेक्शन

Sun Jun 5 , 2022
कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर (Kanpur Nagar)  में  शुक्रवार को भड़की हिंसा (violence erupted) का मास्टरमाइंड लखनऊ से अपने तीन साथियों के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। (पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से संबंधित चार संस्थाओं के तमाम दस्तावेज बवाल के साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी (Conspirator Hayat Zafar Hashmi) के पास […]