• img-fluid

    टीएमसी विधायक तक पहुंची जांच की आंच… कोलकाता रेप केस में पूछताछ

  • September 24, 2024

    कोलकाता: कोलकाता रेप और मर्डर केस में सीबीआई जांच की आंच अब तृणमूल कांग्रेस विधायक तक पहुंच गई है, पार्टी के पानीहाट से विधायक निर्मल घोष को केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था, उनपर आरोप है कि उन्होंने शव का दाह संस्कार जल्दबाजी में कराने में भूमिका निभाई है. जब विधायक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास जांच एजेंसी को बताने के लिए कुछ था. इस लिए वह यहां आए थे. सीबीआई ने पूछताछ के लिए आरजी कर के फोरेंसिक विभाग के डाक्टर प्रोफेसर अपूर्व विश्वास को भी बुलाया था.


    जांच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए घोष ने कहा, मेरे पास जांच अधिकारियों को बताने के लिए कुछ बातें थीं और उन्हें मुझसे कुछ जानने की जरूरत थी. मैं उस दिन एक विधायक के रूप में आरजी कर अस्पताल में मौजूद था. वह मेरी विधानसभा क्षेत्र की डॉक्टर थीं, मैं चाहता हूं कि अपराधियों को फांसी दी जाए. मैं उसके लिए न्याय चाहता हूं. वह एक प्रतिभाशाली लड़की थीं.

    सीबीआई के अधिकारिओं का कहना है कि मृत डाक्टर के अंतिम संस्कार जल्दबाजी में कराने में घोष का महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने का संदेह है. घोष को उस दिन अस्पताल में और श्मशान घाट पर देखा गया था. सीबीआई का कहना है कि उसके पास कॅाल डिटेल हैं, जिसमें पाया गया है कि 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और निर्मल घोष के बीच बातचीत हुई है. उसी बातचीत के बारे में जानने के लिए उनसे पूछताछ की गई है.

    Share:

    Muda case: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से जुड़ी याचिका पर हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला

    Tue Sep 24 , 2024
    बेंगलूरू। कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) आज मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) द्वारा दायर याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा। हाईकोर्ट ने 12 सितंबर को मामले की सुनवाई को पूरा कर अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। इस याचिका में सिद्धारमैया ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (Muda) मामले में उनके खिलाफ राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Thaawarchand […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved