जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

अभी तक नहीं हो पाया कछपुरा Hawker Zone तैयार

  • करोड़ो की लागत से गुलौआ ताल में बना है हॉकर जोन

जबलपुर। नगर निगम 5 सालों में करोडो रुपए खर्च कर भी गुलौआ ताल के कछपुरा हॉकर जोन पूरी तरह से तैयार नहीं कर सका है। 2 सालों से स्मार्ट सिटी के तहत शेड बनाने के लिए स्टील स्ट्रक्चर का काम चल रहा है। जिम्मेदार अभी ये बताने की स्थिति में भी नहीं है कि वाकई इसका उपयोग किस काम में किया जाएगा। पहले यहां पर रोड किनारे खड़े होकर सब्जी बेचने वालों को स्थल आवंटित किए गए थे, मगर यहां पर व्यापार करने में एक भी सब्जी वाले ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। वर्तमान में इस शेड में छत डलने के बाद क्या होगा,क्या इसे सब्जी वालों को दिया जाएगा या इसका अन्य उपयोग होगा इस बारे में अधिकारियों को खुद कोई जानकारी नहीं है। वहीं स्मार्ट सिटी का भी ढुलमुल रवैया बना हुआ है।

फैक्ट फाइल

  • 2016 में हुआ था निर्माण
  • 300 सब्जी वालों को चबूतरे आवेदन के आधार पर हुए थे आवंटित
  • 2019 से चल रहा स्मार्ट सिटी द्वारा शेड बनाने का काम
  • 2 करोड़ लागत से हुआ था निर्माण कार्य
Share:

Next Post

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भभकी आग

Sun Jun 20 , 2021
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू जबलपुर। आज सुबह उखरी क्षेत्र अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अचानक आग लग गई। आनन फानन में पहले तो मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग बढ़ जाने के कारण बुझ नहीं सकी। जिसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को […]