इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

खासगी मंदिरों की भूस्वामी अब भी महारानी उषाराजे

  • हाइकोर्ट के आदेश के बाद इस तरह हो रहा है खासगी संपत्तियों का हस्तांतरण
  • राजस्व अभिलेखों के दस्तावेज पर कलेक्टर का नाम अभी भी केवल व्यवस्थापक के तौर पर

इंदौर। खासगी संपत्तियों को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के बाद प्रशासन ने मंदिरों और भूमियों का कब्जा लेना शुरू किया है लेकिन राजस्व अभिलेखों के दस्तावेजों में अभी भी संपत्तियों के भूस्वामी के रूप में जहां महारानी उषादेवी का नाम उल्लेखित किया जा रहा है वहीं कलेक्टर का नाम केवल व्यवस्थापक के तौर पर दर्ज किया गया हैं।

खासगी प्रकरण में उच्च न्यायालय द्वारा अपील प्रकरण क्रमांक 92/2014 में 11 अक्टूबर 2020 को दिए गए फैसले में खासगी संपत्तियों को शासकीय संपत्ति निरुपित करते हुए संपत्तियों का व्यवस्थापन प्रशासन को लेने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के अनुशरण में जिला प्रशासन द्वारा प्रदेशभर में फैली खासगी संपत्तियों पर मध्यप्रदेश शासन का नाम दर्ज किए जाने के जहां निर्देश दिए वहीं प्रदेश के जिलाधिकारी को संपत्तियों पर भूस्वामी के तौर पर मध्यप्रदेश एवं व्यवस्थापक कलेक्टर का नाम दर्ज किए जाने के आदेश दिए लेकिन इंदौर में जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित किए जा रहे मंदिरों की संपत्ति पर अब भी भूस्वामी केतौर पर महारानी उषादेवी पति सतीशचंद्र मल्होत्रा का नाम अंकित किया जा रहा है। वहीं कलेक्टर का नाम व्यवस्थापक के तौर पर दर्ज है। खासगी संपत्ति के रूप में मौजूद पार्वती तुकेश्वर मंदिर की भूमि के खसरा नंबर 116/135 पर जहां महारानी उषादेवी पति सतीशचंद्र मल्होत्रआ का नाम दर्ज है वहीं पार्वती तुकेश्वर मंदिर के 9/135 खसरे एवं श्री राम मंदिर के 10/135 खसरे पर व्यवस्थापक के तौर पर कलेक्टर का नाम दर्ज किया गया है। यही नाम राजस्व अभिलेखों में भी मौजूद है। उक्त मंदिर एक ही परिसर के दो हिस्सों में स्थापित है। कलेक्टर द्वारा पारित आदेश में कहीं भी भूस्वामी के तौर पर अंकित महारानी उषा राजे का नाम हटाए जाने के निर्देश नहीं दिए जाने के चलते केवल व्यवस्थापक के तौर पर कलेक्टर का नाम दर्ज किया गया है।

अब प्रशासन ने तुकेश्वर महादेव मंदिर का कब्जा भी लिया
वैसे तो उच्च न्यायालय का आदेश प्राप्त होते ही प्रशासन ने मंदिरों पर मध्यप्रदेश शासन और प्रबंधक के तौर पर कलेक्टर का नाम अंकित कर दिया था अब क्रमवार मंदिरों के पंचनामे बनाकर कब्जे लिए जा रहे हैं कल प्रशासन ने केशरबाग रोड स्थित पार्वती तुकेश्वर मंदिर का कब्जा लिया और तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक और पटवारी ने पुजारी कामले परिवार को कब्जा सौंपा।

अद्भुत मंदिर है… गणपतिजी को गोद में दुग्धपान कराते शिव अभिषेक कर रहीं माता पार्वती
केशरबाग रोड स्थित पार्वती तुकेश्वर मंदिर में स्थापित प्रतिमा बेहद ही अद्भुत है जिसमें माता पार्वती की गोद में गणपतिजी दुग्धपान कर रहे हैं और माता द्वारा शिवजी का जलाभिषेक किया जा रहा है। माता अहिल्या द्वारा बनाए गए इस मंदिर में वर्ष 1953 से कामले परिवार द्वारा पूजा-अर्चना की जा रही है। पूरा परिसर खूबसूरती से संवरा हुआ है।

Share:

Next Post

अब आप खुद पता कर सकते हो, कोरोना आकर गया क्या

Fri Oct 16 , 2020
  अब घर-घर हो सकेगा एंटीजन टेस्ट ब्लड शुगर की तरह हो सकेगा टेस्ट 15 हजार में 25 जांच करने वाली किट बाजार में इंदौर। कोरोना की प्रवृत्ति जहां एक ओर घातक और जानलेवा है, वहीं दूसरी ओर शारीरिक तौर पर मजबूत और कोरोना से बचाव के प्रचलित तरीकों का पालन करने वाले लोगों को […]