उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

आज सुबह से नगरीय निकाय का अंतिम चरण का मतदान शुरु हुआ

  • 6 नगरीय निकायों में कुल 6 लाख 62 हजार मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग-मतगणना 20 को होगी-सुबह 9 बजे तक हुआ 25 प्रतिशत मतदान

उज्जैन। जिले में 3 नगर पालिका और 3 नगर परिषदों के चुनाव के लिए आज सुबह से मतदान शुरु हो गया है। अंतिम चरण का यह मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। कुल 6 नगरीय निकायों में 6 लाख 62 हजार मतदाता शाम तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना 20 जुलाई को होगी। आज सुबह 7 से 9 बजे तक के बीच 2 घंटे में 25 प्रतिशत मतदान हो पाया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन के अंतिम चरण में जिले के कुल छह नगरीय निकायों में 192 वार्ड में पार्षदों के निर्वाचन हेतु आज सुबह से मतदान शुरु हो गया है। यहाँ कुल 6 लाख 62 हजार 544 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। द्वितीय चरण के मतदान के लिये जिले के छह नगरीय निकायों में कुल 836 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें 172 मतदान केन्द्र संवेदनशील चिन्हित किये गये हैं। मतदान प्रात: 7 बजे से शुरु हुआ जो शाम 5 बजे तक चलेगा। द्वितीय चरण के मतदान की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा बुधवार 20 जुलाई को प्रात: 9 बजे से होगी। आज द्वितीय चरण में नगर पालिका परिषद महिदपुर, खाचरौद, नागदा, नगर परिषद तराना, माकड़ोन एवं उन्हेल में मतदान हो रहा है। उल्लेखनीय है कि महिदपुर में 18, खाचरौद में 21, नागदा में 36, नगर परिषद तराना, माकड़ोन, उन्हेल में 15-15 वार्डों में मतदान चल रहा है।


दो घंटे में 25 प्रतिशत वोटिंग
आज सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक की अवधि में जिले की तीन नगर पालिका और तीन नगर परिषदों में दो घंटे के दौरान 25 प्रतिशत के लगभग मतदान हो चुका था। इसके बाद भी तदान करने लोग पहुँच रहे हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और बारिश को देखते हुए टेन्ट बरसाती आदि लगाए गए हैं।

सुबह कलेक्टर-एसपी जल्दी पहुँचे मतदान का निरीक्षण करने
6 नगरीय निकायों में आज शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा। संवेदनशील केन्द्रों पर जिला प्रशासन ने विशेष पुलिस बल लगाया है। अन्य केन्द्रों पर भी पुलिस द्वारा चौकसी बरती जा रही है। आज सुबह कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ल सबसे पहले नागदा स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुँचे। यहाँ दोनों अधिकारियों ने पीठासीन अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि मतदान अधिक से अधिक हो, इसके प्रयास किए जाए और किसी भी तरह की समस्या या शिकायत मतदाताओं को नहीं होनी चाहिए।

Share:

Next Post

सुबह से बारिश...भारी वर्षा का अलर्ट

Wed Jul 13 , 2022
दिल्ली और भोपाल मौसम केंद्र ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, कल भी तेज बारिश की संभावना उज्जैन। शहर में आज मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर दिल्ली और भोपाल मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट के तहत 2.5 से 8 इंच तक बारिश का अनुमान होता है, […]