उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सुबह से बारिश…भारी वर्षा का अलर्ट

  • दिल्ली और भोपाल मौसम केंद्र ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, कल भी तेज बारिश की संभावना

उज्जैन। शहर में आज मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर दिल्ली और भोपाल मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट के तहत 2.5 से 8 इंच तक बारिश का अनुमान होता है, साथ ही हवाएं 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं। हालांकि कल भी मौसम विभाग ने उज्जैन में अच्छी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन पिछले 24 घंटों में सिर्फ 2.2 मिलीमीटर बारिश ही रिकार्ड हुई है।


मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती घेरे के कारण उज्जैन में आज और कल भारी बारिश की संभावना है। आज सुबह से उज्जैन में बारिश शुरू हो गई हैं और रुक-रुककर हल्की बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक कल के बाद अगले कुछ दिन हल्की बारिश होगी। वैसे उज्जैन में इस साल अब तक पिछले साल की तुलना में कम बारिश हुई है । है, फिर भी भोपाल सहित कुछ अन्य शहरों से उज्जैन में बारिश का आंकड़ा काफी कम है। कल दिन का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा, जो सामान्य था।

सुबह से हो रही तेज बारिश
बुधवार की सुबह 8 बजे से शहर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश के कई मुख्य मार्गों की सड़कों पर पानी जमा हो जाने से यातायात में बाधा उत्पन्न हुई। नई सड़क, तोपखाना, हनुमान नाका सहित कई जगह सड़क पर पानी भर गया था।

Share:

Next Post

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 : चार निकायों की सरकार चुनने वोटिंग जारी

Wed Jul 13 , 2022
कलेक्टर एसपी एडीएम ने किया संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण, नगर परिषद चांचौडा-बीनागंज, कुम्भराज, आरोन एवं मधुसूदनगढ में आज वोटिंग, मधुसूदनगढ़ सेक्टर मजिस्ट्रेट को बदला गुना। शांतिपूर्णं एवं निर्विघ्न मतदान संपन्न कराये जाने की तैयारियों के सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक पंकज वास्तव, अपर कलेक्टर (आईएएस) आदित्य सिंह […]