इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

सरवटे बस स्टैंड का शुभारंभ टला कई छोटे-छोटे काम होना बाकी

बस ऑपरेटरों को आज निगमायुक्त ने मिलने बुलाया

इंदौर। कयास लगाए जा रहे थे कि सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand) का शुभारंभ 9 मार्च को कर दिया जाएगा और यहां पहले की तरह बसें (Bus) चलने लगेंगी, लेकिन बस स्टैंड में अभी छोटे-छोटे कई काम बाकी हैं, जिससे इसका शुभारंभ टल गया है।


बस स्टैंड की बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है। यहां यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां लगने लगी हैं, लेकिन टिकट खिडक़ी के बाहर अभी सूचना पट्टिका नहीं लगी है। यहां हर खिडक़ी पर अलग-अलग रूट के टिकट मिलेंगे और उन पर रूट लिखा रहेगा। इसके साथ ही अभी यहां शौचालय का काम भी पूरा नहीं हुआ है और कई कामों की फिनिशिंग बाकी है। इसके साथ ही बस स्टैंड परिसर में ही कई दुकानें लगी हैं, जिनके बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। बसों का संचालन जब यहां से शुरू होगा तो दुकानों के कारण बसों को यहां से निकलने में परेशानी होगी। पूरा काम होने के बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय बस स्टैंड का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के हाथों करवाना चाह रहे हैं। हो सकता है मुख्यमंत्री वचुर्अली तौर पर इसका शुभारंभ करें। इसी बीच यहां से संचालित होने वाली बसों के ऑपरेटरों को निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने एक बार और चर्चा के लिए बुलाया है। आज शाम को निगमायुक्त से मीटिंग होगी।

Share:

Next Post

बिहार में MLC चुनाव की सरगर्मी शुरू, आज से 16 मार्च तक नामांकन, 4 अप्रैल को होगी वोटिंग सात को आएंगे परिणाम

Wed Mar 9 , 2022
पटना: 24 सीटों पर निकाय कोटे से होने वाले बिहार विधान परिषद के चुनाव (Bihar legislative council Election) के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है. 24 सीटों के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही पर्चा भरने का काम शुरू हो गया है. नामांकन की आखिरी तिथि 16 मार्च है. नामांकन […]