जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

शादी समारोह में वकील को टेंट संचालक व कर्मियों ने पीटा

  • खाने की प्लेट कम पडऩे को लेकर उपजा था विवाद

जबलपुर। रांझी व्हीकल मोड़ स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित एक महिला वकील की शादी में पहुंचे साथी अधिवक्ता को खाने की प्लेट कम पडऩे का विरोध करना महंगा पड़ गया। टेंट संचालक व उसके कर्मियों ने विरोध कर रहे वकील की डंडो से पिटाई कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। जिससे पूरे समारोह में अफरा तफरी मच गई, साथी अधिवक्ताओं ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई। पुलिस ने बताया कि घमापुर कांचघर निवासी 37 वर्षीय बलवंत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वकालत करता है।


बीती रात करीब 11.45 बजे एडवोकेट कीर्ति पटेल की शादी में सामुदायिक भवन व्हीकल मोड़ गया था। जहां चल रहीं पार्टी में प्लेट कम पड़ गई, जिस पर उसने टेंट के मैनेजर से कहा कि प्लेटों की व्यवस्था करो। जिस पर वह भड़क गया और कहने लगा जैसा चल रहा है चलने दो ज्यादा नेता मत बनो। उसके विरोध करने पर टेंट संचालक व उसके चार साथियों ने डंडे से मारपीट शुरु कर उसे चोट पहुंचा दी। उसके साथी अधिवक्ताओं ने बीच बचाव किया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

Next Post

गायों की रक्षा की योजना कागजों में क्रूरता से रोजाना तोड़ रहीं दम

Tue Dec 14 , 2021
पाटन वायपास में मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ाया, एक दर्जन से अधिक मृत जबलपुर। गायों व मवेशियों की सुरक्षा को लेकर शासन कागजों में योजना तैयार कर रहा है और यहा रोजाना ही क्रूरता के कारण मवेशियों की मौत हो रहीं है। ऐसा ही एक मामला पाटन वायपास में देखने को मिला, जहां एक ट्रक […]