विदेश

लंदन में चला बंगाल का जादू, अंग्रेजी के साथ ‘बांग्ला’ में लिखा गया स्टेशन का नाम


डेस्क: भारत के साथ-साथ पश्चिम बंगाल West Bengal का जादू भी विदेशों में सिर चढ़ कर बोलने लगा है. लंदन की ट्यूब रेल प्रोजेक्ट के व्हाइटचैपल स्टेशन (Whitechapel Station) की पहचान बताने के लिए अब साइनबोर्ड में अंग्रेजी भाषा के साथ बंगाली भाषा में भी स्टेशन का नाम लिखा गया है. इस खबर के चर्चे अब भारत से लेकर बांग्लादेश तक में हो रहे हैं.

इस सिलिसले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने भी ट्वीट करके खुशी जताई है. बांग्लादेश के राज्य मंत्री जुनैद अहमद द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई एक तस्वीर में, यूनाइटेड किंगडम के लंदन के व्हाइटचैपल क्षेत्र में व्हाइटचैपल रोड और ड्यूरवर्ड स्ट्रीट पर स्थित लंदन अंडरग्राउंड और लंदन ओवरग्राउंड स्टेशन का नाम अब अंग्रेजी के अलावा बांग्ला में लिखा हुआ साइनबोर्ड देखा जा सकता है.

बता दें कि व्हाइटचैपल स्टेशन इसी नाम के एक स्ट्रीट मार्केट के पीछे और रॉयल लंदन अस्पताल के सामने स्थित है. यह जिला और हैमरस्मिथ और सिटी लाइनों पर एल्डगेट ईस्ट और स्टेपनी ग्रीन स्टेशनों के बीच और पूर्वी लंदन लाइन पर शोर्डिच हाई स्ट्रीट और शैडवेल स्टेशनों के बीच स्थित है.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ट्वीट कर “हमारी संस्कृति और विरासत की जीत” पर प्रसन्नता व्यक्त की, जिसमें लंदन ट्यूब रेल ने व्हाइटचैपल स्टेशन पर साइनबोर्ड के लिए बंगाली को एक भाषा के रूप में स्वीकार किया.


तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने ट्विटर पर लिखा, “यह जानकर गर्व हो रहा है कि लंदन ट्यूब रेल ने व्हाइटचैपल स्टेशन पर बंगाली को साइनेज की भाषा के रूप में स्वीकार कर लिया है, जो 1000 साल पुरानी भाषा बंगाली (SIC) के बढ़ते वैश्विक महत्व और ताकत को दर्शाता है.”

उन्होंने आगे कहा कि “बंगाली प्रबुद्ध वर्ग को साझा सांस्कृतिक दिशाओं में एक साथ काम करना चाहिए”. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि लंदन के प्रशासकों ने जो फैसला लिया है उसपर उन्हें गर्व है. इससे पता चलता है कि दुनिया में करीब एक हजार साल पुरानी भाषा का रुतबा और महत्व पूरी दुनिया में बढ़ चुका है.

वहीं. शहर के मेयर जॉन बिग्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि व्हाइटचैपल स्टेशन पर अब अंग्रेजी और बांग्ला दोनों भाषाओं में द्विभाषी संकेतों को देखकर बेहद खुशी हुई. व्हाइटचैपल स्टेशन इसी नाम की एक स्ट्रीट मार्केट के पीछे और रॉयल लंदन अस्पताल के ठीक सामने स्थित है. मेयर जॉन बिग्स ने ट्वीट किया, ‘टॉवर हैमलेट्स काउंसिल के लंदन बरो द्वारा पूरे स्टेशन के बाहर और पूरे स्टेशन पर अंग्रेजी और बंगाली में साइनबोर्डों को वित्त पोषित किया गया है. उन्होंने लिखा, “व्हाइटचैपल स्टेशन पर अब अंग्रेजी और बांग्ला दोनों भाषाओं में द्विभाषी संकेतों को देखकर खुशी हुई.”

Share:

Next Post

इराक के इरबिल में अमेरिकी दूतावास पर दागी गईं 12 बैलिस्टिक मिसाइल, ईरान ने ली हमले की जिम्मेदारी

Tue Mar 15 , 2022
डेस्क: ईरान (Iran) के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने इराक की कुर्द क्षेत्रीय राजधानी इरबिल (Erbil Attack) में बैलिस्टिक मिसाइल हमलों की जिम्मेदारी ली है. इस बात की जानकारी देश के सरकारी मीडिया ने दी. आईआरजीसी ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने देश में इजरायल के ‘रणनीतिक केंद्र’ को निशाना बनाया […]