इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मामला गृह मंत्रालय के फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमानत लेने का, पत्नी ने रिश्तेदार द्वारा दस्तावेज बनाने की बात भी कही

  • मद्दा की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटवाने हाईकोर्ट पहुंची पुलिस
इंदौर(Indore)। इंदौरी दाऊद बने मद्दा को पुलिस कभी पकड़ नहीं पाई और हाईकोर्ट (High Court) से लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानतें मिलती गई। पिछले दिनों भी हाईकोर्ट ने गृह मंत्रालय (home Ministry) के फर्जी दस्तावेज मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी, जिसे हटवाने पुलिस अब हाईकोर्ट पहुंची है, जिस पर 9 फरवरी को सुनवाई होगी। दूसरी तरफ दीपक मद्दा की पत्नी ने पुलिस को एक आवेदन देकर रिश्तेदार द्वारा उक्त फर्जी दस्तावेज बनाने की बात कही है। पुलिस कमीश्नर हरिनारायणचारी मिश्र का कहना है कि हाईकोर्ट आदेश की जानकारी मिलने के बाद ही उसके खिलाफ कोर्ट में जवाब पेश करने का निर्णय ले लिया था।
तनी बार भी माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन चला उसमें हर बार चर्चित भूमाफिया दिलीप सिसौदिया उर्फ दीपक मद्दा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई, जिसमें कई बड़े भूमाफिया गिरफ्तार होकर जेल भी पहुंचे और कई महीनों बाद उन्हें जमानत का लाभ मिला। लेकिन मद्दा कभी भी पुलिस के हाथ नहीं आया और हर बार फरार होता रहा। 2009-10 के पहले अभियान में भी मद्दे ने गिरफ्तार हुए बिना लम्बी फरारी काटी और अभियान ठंडा पड़ने पर हाईकोर्ट से जमानत लेकर फिर गृह निर्माण संस्थाओं की जमीनों की हेरा-फेरी में जुट गया। उसके बाद जब कांग्रेस सरकार में भी कमलनाथ ने अभियान चलवाया उस वक्त भी मद्दे के खिलाफ एफआईआर हुई, लेकिन पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी और फिर जमानत हासिल कर ली।

अभी 2021 में चले अभियान में तो मद्दा के खिलाफ आधा दर्जन एफआईआर अलग-अलग थानों में पुलिस-प्रशासन, सहकारिता विभाग ने दर्ज करवाई, लेकिन मद्दा परिवार सहित फिर फरारी पर चला गया और फिर गृह विभाग के फर्जी पत्र के आधार पर हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट से जमानतें हासिल कर शहर में नजर आने लगा। लेकिन पिछले दिनों गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजोरा के नाम से रासुका निरस्ती का फर्जी पत्र बनवाने का मामला जब उजागर हुआ तो फिर 8 दिसम्बर को मद्दे के खिलाफ खजराना थाने पर एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन इस बार भी मद्दा फरार होकर हाईकोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर रोक का आदेश अलग ले आया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं पड़ी। फिर पुलिस कमीश्नर ने इस मामले को ना सिर्फ दिखवाया, बल्कि अभी कोर्ट में जवाब भी प्रस्तुत किया, जिस पर मद्दे पर लगाई गई गिरफ्तारी की रोक और जमानत को निरस्त करने का अनुरोध किया गया। दूसरी तरफ मद्दा की पत्नी ने एक अलग से आवेदन पुलिस को सौंपा, जिसमें यह कहा गया कि गृह विभाग का फर्जी दस्तावेज उनके द्वारा नहीं बनाया गया, बल्कि एक रिश्तेदार ने दिया था।
Share:

Next Post

अजित पवार का दावा, शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को पहले ही दे दी थी शिवसेना में बगावत की चेतावनी

Sat Feb 4 , 2023
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने दावा किया है कि शरद पवार (Sharad Pawar) ने पहले ही उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को शिवसेना (Shivsena) में बगावत (mutiny) को लेकर चेताया था। अजित पवार ने ये भी कहा कि शरद पवार के चेताने के बावजूद उद्धव ठाकरे को नहीं […]