इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पारा और गिरा, आज भी बारिश के आसार

– सामान्य से 2 डिग्री ऊपर गया पारा, अब सामान्य से 2 डिग्री नीचे पहुंचा
– बादलों के कारण धूप कमजोर होने से तापमान में आई गिरावट

इंदौर।  शहर के मौसम ने करवट बदली है। इसके कारण तेज गर्मी से जूझ रहा शहर अब बादलों से ढंका नजर आ रहा है। बादलों के चलते धूप कमजोर हो गई है, जिससे गर्मी बेअसर साबित हो रही है। मौसम विभाग ने कल की तरह आज भी बारिश की संभावना जताई है। हालांकि कल यह संभावना गलत साबित हुई थी।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री और परसों की अपेक्षा 1.3 डिग्री कम था। वहीं 18 अप्रैल को दर्ज 40.2 डिग्री की अपेक्षा यह 3.1 डिग्री कम रहा। तब तापमान सामान्य से 2 डिग्री ऊपर पहुंच गया था। यानी तीन दिनों में ही तापमान में 3 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई और यह सामान्य से 2 डिग्री ऊपर के बजाय 2 डिग्री नीचे आ पहुंचा है। जबकि रात का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवा की दिशा पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी रही। हवा की अधिकतम गति 15 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज इंदौर में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।


चार कारणों से बिगड़ा मौसम
भोपाल मौसम केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि इंदौर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम बदलने के चार प्रमुख कारण हैं। पहला तो यह कि जम्मू-कश्मीर के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। दूसरा, अफगानिस्तान पर एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। तीसरा, विदर्भ से कर्नाटक तक ट्रफ लाइन जा रही है। वहीं चौथा और महत्वपूर्ण कारण यह कि अरब सागर में प्रतिचक्रवात बना हुआ है, जिससे प्रदेश की ओर नमीभरी हवाएं आ रही हैं। इन्हीं कारणों से मौसम बिगड़ा हुआ है और अगले दो-तीन दिन ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा।

Share:

Next Post

बिजली लाइन पर दौड़ रहीं डीजल की ट्रेनें, नहीं मिल रहा इंदौर को मेमू ट्रेन का रैक

Mon Apr 22 , 2024
निकट भविष्य में भी कोई उम्मीद नहीं इंदौर। महू-इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम रूट के विद्युतीकरण (electrification) को कई साल बीत चुके हैं, लेकिन रेलवे (railway) अभी भी इस रूट पर डीजल (Diesel) की ट्रेनें दौड़ा रहा है। डेमू (demu) के जो रैक चलाए जा रहे हैं, उनमें से ज्यादातर पुराने हो गए हैं और अक्सर खराब हो जाते […]