जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

ज्वेलर्स दुकान से 2 लाख के जेवर ले भागे बदमाश

  • चरगवां के बिजौरी में वारदात, आरोपियों की तलाश में पुलिस

जबलपुर। चरगवां थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम बिजौरी मेन रोड स्थित महिमा ज्वेलर्स शॉप पर दिनदहाड़े चार बदमाश दो बाईकों से पहुंचे और झुमकी देखने के बहाने जेवरों से भरा पूरा डिब्बा लेकर भाग खड़े हुए। दुकान संचालक व अन्य ने लुटेरों का कार से पीछा किया, लेकिन धूमा की ओर से तेजी से भाग निकले। उक्त डिब्बे में करीब दो लाख रुपये के सोने की झुमकी व टॉप्स थे। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी शुरु कर दी है।



पुलिस ने बताया कि बिजौरी निवासी 23 वर्षीय श्रजल सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी मेन रोड पर महिमा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। दोपहर के समय एक पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 04-व्हीसी-9852 से दो युवक आये और उसकी दुकान के सामने अपनी गाड़ी रोक दी। उसके कुछ देर बाद एक अन्य मोटर साइकिल पर दो लड़के और आये, जिन्होने अपनी गाड़ी उसकी दुकान के आगे खड़ी की। इसके बाद पल्सर सवार युवक उसकी दुकान पर आये और झुमकी व टॉप्स दिखाने के लिये कहा। जिस पर उसने डिब्बा खोला, जिसमें छ: जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी टॉप्स, चांदी की झुमकी व चांदी की बाली सहित करीब दो लाख रुपये के जेवर थे। इसके बाद आरोपी ने और कुछ दिखाने का कहने लगे, जैसे ही वह दूसरा डिब्बा खोलने लगा तो आरोपी उसके जेवरों से भरा डिब्बा लेकर मोटर साइकिल से चरगवां गोटेगांव की ओर फरार हो गये। जिनका कार से पीछा किया तो आरोपी धूमा की ओर तेजी से भाग गये, उनके साथ दूसरी मोटर साइकिल वाले भी फरार हो गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

Next Post

सरकार और अधिकारी चाहें तो सब कुछ कर दें..एक माह पहले जहाँ कोई झाँकता नहीं था, उस गोवर्धन सागर में कल नौका चल गई

Mon Feb 14 , 2022
उज्जैन। सत्ता और अधिकारी चाहें तो कुछ भी कर सकते हैं, इसका उदाहरण सप्त सागरों में से एक गोवर्धन सागर के कायाकल्प अभियान में दिखाई दिया। इस सागर में अतिक्रमण था और कोई झांकता नहीं था, जहाँ कल नौका विहार हुआ। शनिवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने गोवर्धन सागर के जीर्णोद्धार […]