देश राजनीति

जल्‍द ही बदलने जा रहा राजपथ का नाम, नया नाम होगा ”कर्तव्य पथ”

नई दिल्‍ली। धीरे-धीरे देश के सरकारी संस्‍थानों और रेलवे स्‍टेशनों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। अब केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने राजपथ (Rajpath) का नाम बदलने का फैसला लिया है। जो अब राजपथ का नाम कर्तव्य पथ (Kartavya Path) के नाम से जाना जाएगा।
आपको बता दें कि इस संबंध में एनडीएमसी (NDMC) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन (Central Vista Lawn) का नाम कर्तव्य पथ करने के उद्देश्य से 7 सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई है। केंद्र सरकार अब राजपथ का नाम कर्तव्य पथ (Kartavya Path) रखेगी।



इससे पहले भी मोदी सरकार ने जिस सड़क पर पीएम आवास स्थित है, उसका नाम भी रेसकोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया था। अब इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक राजपथ नाम से मशहूर सड़क को भी कर्तव्य पथ नाम से जाना जाएगा।
विदित‍ि हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त के भाषण में कॉलोनियल मानसिकता से संबंधित प्रतीकों से मुक्ति पर जोर दिया था। इस दौरान पीएम ने 2047 तक कर्तव्यों के महत्व पर भी जोर दिया था। इन दोनों कारकों को ‘कर्तव्य पथ’ के नामकरण के पीछे देखा जा सकता है।

Share:

Next Post

घंटों बाद महिला के पेट से डॉक्टरों ने निकाला फुटबॉल जैसा ट्यूमर

Tue Sep 6 , 2022
नई दिल्ली। कहते हैं कि पृथ्‍वी पर डाक्‍टर भगवान (doctor god) के समान होते हैं। ऐसा ही धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों ने दिल्ली में एक महिला के पेट से करीब 45 किलो फुटबाल जितना फुटबॉल (Football) के आकार का एक ट्यूमर (tumor) को बाहर निकाला। बता दें कि दिल्ली कि सीके बिरला […]