देश

बृजभूषण सिंह के दर्ज मामले में इस अधिकारी का नाम भी शामिल, होगी कानूनी कार्रवाई

नई दिल्ली (New Delhi) । पहलवानों के आरोपों के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस के द्वारा जो प्राथमिकी दर्ज की गई है उसमें उनके करीबी सहयोगी और WFI के सचिव विनोद तोमर का भी नाम शामिल है। आपको यह भी बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को भाजपा सांसद के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी। सूत्रों के मुताबिक, पहली एफआईआर एक नाबालिग पहलवान के आरोपों के आधार पर की गई है। इसमें पॉक्सो एक्ट लगाया गया है। दूसरी प्राथमिकी महिला पहलवानों (2nd FIR women wrestlers) की शिकायतों के आधार पर दर्ज की गई है।

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन (Connaught Place Police Station) में दर्ज दूसरी प्राथमिकी में बृजभूषण सिंह और विनोद तोमर, दोनों का ही नाम है। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354A और 354D के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायतों में तोमर के नाम का उल्लेख किया है, इसलिए हमने उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”


एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न (sexual harassment) और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि विनोद तोमर ने एफआईआर की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ”मैं नई दिल्ली में अपने घर पर हूं। मुझे दिल्ली पुलिस से इसके बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।”

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “जांच अधिकारी सभी पीड़ितों को नोटिस भेजकर सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज कराने के लिए कह सकते हैं। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Share:

Next Post

पायलट के आरोप पर रंधावा का जवाब, कहा- अतीत से सबक लेकर भविष्य के बारे में सोचना चाहिए

Sun Apr 30 , 2023
जयपुर (Jaipur) । कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के उस दबाव को शनिवार को एक तरह से दरकिनार कर दिया कि सितंबर में गहलोत खेमे के विधायकों की समानांतर बैठक पार्टी आलाकमान के खिलाफ बगावत थी और उसमें कार्रवाई होनी चाहिए. इसके […]