ज़रा हटके विदेश

नौकरी के लिए 3000 किमी दूर पहुंचा शख्स, जॉब मिली भी, लेकिन…

डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के 51 वर्षीय हामिश ग्रिफिन (Hamish Griffin) नौकरी (Job) मिलने के बाद पत्नी और बच्चे समेत 3,000 किमी दूर तस्मानिया (Tasmania) पहुंचे. लेकिन यहां पहुंचने के बाद ग्रिफिन को दो घंटे में ही नौकरी से निकाल दिया (Man Lost Job) गया. पल भर में ही ग्रिफिन बेघर हो गए. एम्प्लॉयर ने नौकरी से निकालने की अजीबोगरीब वजह बताई.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए हैमिश ग्रिफिन ने बताया कि वो Video Interview के बाद पार्क प्रबंधक की नौकरी के लिए Queensland से तस्मानिया के Strahan पहुंचे थे. यहां उन्होंने Big4 Holiday Park में नई नौकरी ज्वाइन की. लेकिन एम्प्लॉयर ने सिर्फ 2 घंटे के अंदर ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया. एम्प्लॉयर (Employer) ने इसकी वजह ग्रिफिन का मोटापा बताया.

मोटापे की वजह से नौकरी से निकाला!
‘डेली मेल’ के मुताबिक, हैमिश ग्रिफिन ने हाल ही में बताया कि उन्हें नौकरी के दौरान एक सोफा खिसकाने के लिए कहा गया, जिसमें उन्हें थोड़ी कठिनाई हुई. इसके बाद ही ये तय कर लिया गया कि मैं शारीरिक तौर पर फिट नहीं हूं और नौकरी से निकाल दिया गया. एम्प्लॉयर ने यह भी कहा कि मोटापे की वजह से वो लॉन में घास की कटाई करने और सीढ़ी चढ़ने जैसे काम नहीं कर सकते थे.


ग्रिफिन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपनी मेडिकल कंडीशन (Medical Condition) एम्प्लॉयर से छिपाई है. हालांकि, ग्रिफिन ने कहा कि वो अपना काम ठीक से कर सकते हैं. उन्हें इस काम में 8 साल का अनुभव है. लेकिन एम्प्लॉयर ने एक नहीं सुनी.

नौकरी के लिए संघर्ष किया
ग्रिफिन कहते हैं कि उन्होंने इस नई नौकरी के लिए काफी संघर्ष किया था. वे अपनी काफी चीज़ें बेचने के बाद तस्मानिया आए थे. लेकिन नौकरी जाने के बाद ना तो उनके पास घर बचा है और ना ही कोई काम. ग्रिफिन एक झटके में बेघर हो गए. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी है. वो अब इस मामले में कानूनी मदद ले रहे हैं. उनके वकीलों का दावा है कि बिना सबूत के किसी को मेडिकल मुद्दे के लिए बर्खास्त करना भेदभाव का मामला बन सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hamish Griffin (@hamish.griffin)

90 किलो वजन कम किया
गौरतलब है कि ग्रिफ़िन ने आठ साल में अपना 90 किलो वजन कम किया. फिर भी उनके नए एम्प्लॉयर को वो बेहद मोटे लगे. उसने ग्रिफ़िन को ‘बहुत मोटा’ होने के कारण नौकरी से निकाल दिया. ग्रिफ़िन ने खुलासा किया कि 90 किलो वजन कम करने के लिए उन्होंने सर्जरी, आहार, व्यायाम आदि का सहारा लिया. इसके पीछे पत्नी और बेटे का अहम रोल रहा.

Share:

Next Post

प्रॉपर्टी के लिए पोते ने दादी को कुत्ते से कटवाया, जानिए क्या है पूरा मामला

Mon Jan 24 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व नगर क्षेत्र में बूढ़ी दादी को प्रॉपर्टी को लेकर नाराज उनके पोते ने बेरहमी से कुत्ते से कटवा दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गई. इस मामले की शिकायत 181 helpline पर की गई. शिकायत मिलने पर टीम ने तुरंत दादी से मिलकर मामले में FIR दर्ज कराई है. […]