आचंलिक

सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी को पकड़वाने वाले को मिलेगा 50 हजार रुपए का ईनाम

  • 5 पांच पुलिस जवानों को लापरवाही करने पर किया निलंबित

सीहोर। प्रदेश के यातनाम मंदिरों में मॉ विजयासन देवी सलकनपुर देवी मंदिर में कल घटित घटना के बाद से पुलिस लगातार सक्रिय है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चोरो को पकडऩे के लिये कई जांच दल बनाए हैं। वहीं तकनीकी आधार पर भी उनकी खोजबीन की जा रही है। इस घटना में मंदिर परिसर में तैनात पांच पुलिस जवानो को लापरवाही के आधार पर निलंबित कर दिया है, वहीं अब सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी को पकड़वाने वाले को 50 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा भी कर दी गई है।
दानपेटी में आने वाली राशि को दूसरे दिन बैंक में जमा कराई जाए
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना स्थल के थानो पर ही डेरा डालकर लगातार चोरो को पकडऩे के लिये प्रयास कर रहे हैं। भोपाल रेंज के आईजी पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेकर पूरे दिशा निर्देश दे रहे हैं। पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरो में आए चोरो के फुटेज भी जारी किए हैं। वहीं स्थानीय स्तर पर संदिग्ध लोगो से पूछताछ की जा रही है। घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर प्रवीण सिंह भी घटना स्थल पहुंच गये थे। उन्होंने सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित अन्य ट्रस्टियों के साथ बैठक कर यह निर्णय भी कराया कि मंदिर में इतनी अधिक राशि स्ट्रांग रूम में न रखी जाए। दानपेटी में आने वाली राशि को दूसरे दिन बैंक में जमा कराई जाए।


पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी
उल्लेखनीय है कि घटना सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात की है। चोर मंदिर के स्ट्रांगरूम से नोटों से भरे बोरियां उठाकर ले गए थे। यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। मामले की जानकारी पुलिस को मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Share:

Next Post

जिम्मेदारों को तलब कर पूछताछ की गई, तो एक-दूसरे की गलती बताई जाने लगी

Thu Nov 17 , 2022
पहली किश्त लेकर हितग्राही गायब, जियो टैग बिना खाते में डाल दी किश्त गुना। नगरपालिका में पीएम आवास और किश्त वितरण में अनियमितता का मामला सामने आया है। क्योंकि, जिन हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त जारी की थी, वह हितग्राही अब नपा को नहीं मिल रहे हैं। जियो टैग बिना ही लगभग 190 हितग्राहियों […]