बड़ी खबर

एक्ट्रेस नोरा फतेही द्वारा जैकलीन फर्नाडीज के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई 22 मई को होगी


नई दिल्ली । एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज के खिलाफ (Against Actress Jacqueline Fernandez) एक्ट्रेस नोरा फतेही द्वारा (By Actress Nora Fatehi) दिल्ली की एक अदालत में (In A Delhi court) दायर (Filed) याचिका की सुनवाई (Hearing of petition) 22 मई को होगी (Will be on 22 May) ।


नोरा फतेही द्वारा याचिका में आरोप लगाया गया था कि जैकलीन ने उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कारणों से मानहानि के आरोप लगाए और 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में उनके करियर को बर्बाद कर दिया, जिसमें कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर मुख्य आरोपी है। यह मामला पटियाला हाउस कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एमएम) कपिल गुप्ता के समक्ष सूचीबद्ध था।

नोरा ने 13 जनवरी को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आकृति महेंद्रू की मौजूदगी में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गवाह के तौर पर अपना बयान दर्ज कराया। अदालत ने 19 दिसंबर, 2022 को कहा था कि शिकायतकर्ता के वकील ने गवाहों की सूची दाखिल करने के लिए कुछ समय मांगा था। चंद्रशेखर से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) भी जैकलीन से पूछताछ कर रही है। इससे पहले नोरा ईओडब्ल्यू के सामने भी पेश हुई थी। नोरा ने आरोप लगाया है कि जैकलीन ने एक एक्ट्रेस होने के बावजूद उसके खिलाफ झूठा बयान दिया।

याचिका में कहा गया, जैकलीन ने अनावश्यक रूप से मुझे मामले में घसीटा और बदनाम किया, क्योंकि मैं भी उसी इंडस्ट्री में हूं। वह इस बात से पूरी तरह वाकिफ हैं कि किसी भी कलाकार का बिजनेस और उसका करियर पूरी तरह से उसकी इमेज पर आधारित होता है। यह स्पष्ट है कि उक्त आरोप इमेज को खराब करने के लिए लगाए गए हैं। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने अलग-अलग मॉडल्स और बॉलीवुड सेलेब्स पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए।

Share:

Next Post

कल भोपाल में BJP के नए दफ्तर का भूमिपूजन करेंगे JP नड्डा

Sat Mar 25 , 2023
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रताप नड्डा (Jagat Pratap Nadda) रविवार को भोपाल (Bhopal) में रहेंगे। नड्डा भाजपा के नए भवन (BJP’s new building) का भूमिपूजन करेंगे। नया भवन 2024 तक बनकर तैयार होगा। दोपहर में लाल परेड ग्राउंड (Lal Parade Ground) में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके […]