भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पुलिसकर्मी की पत्नी है विधायक के भतीजे से अड़ीबाजी करने वाली मुख्य आरोपी महिला

  • पूर्व में भी आरोपी पर कई अपराध हैं दर्ज, ब्लैकमेलिंग के लिए है प्रसिद्ध

भोपाल। विधायक के कांट्रेक्टर भतीजे को झूठे केस में फं साने की धमकी देकर एक करोड़ रुपए की अड़ीबाजी करने वाली मुख्य आरोपी महिला सोनाती दातरे सीआईडी में पदस्थ रहे एसआई अमिताभ प्रताप सिंह की पत्नी है। हालांकि लंबे समय से दोनों अलग रह रहे हैं। दोनों के बीच विवाद है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ अपहरण, मारपीट जैसे कई प्रकरण दर्ज करा चुके हैं। सोनाली के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वहीं खजूरी पुलिस सीहोर सहित भोपाल के संभावित ठिकानों में सोनाली और आरती ठाकुर को तलाश रही है। उल्लेखनीय है कि जालसाज महिलाओं ने रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर ठेकेदार से एक लाख रुपए जबरन अपने खाते में ट्रांसफर कराए। एक करोड़ रुपए की उनसे मांग की जा रही है। इतना ही नहीं आरोपी ठेकेदार की स्कॉरपियो कार भी लेकर फरार हो गई हैं।


यह है मामला
सीहोर निवासी 46 साल के मुकेश वर्मा कांट्रेक्टर हैं। वह एक विधायक के भतीजे हैं। मुकेश ने पुलिस को बताया कि उनकी सोनाली नामक महिला से पहचान थी। बुधवार को सोनाली ने मुकेश को कॉल कर न्यू मार्केट बुलाया था। वह मुकेश से जन्मदिन की पार्टी लेना चाहती थी। न्यू मार्केट में सोनाली के साथ उसकी सहेली आरती भी थी। मुकेश के साथ सोनाली और आरती पार्टी करने खजूरी सड़क के आकृति एक्जोटिका पहुंचे थे। यहां एक मकान 2500 रुपए में बुक करके तीनों ने पार्टी की। इस बीच मुकेश को बेहोशी आने लगी। जब उसे होश आया तो नकाबपोश दो युवक उसके ऊपर चढ़कर मारपीट कर रहे थे। मुकेश के कपड़े फ ाड़कर हाथ-पैर बांध दिए थे। दोनों युवक एक करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि एक करोड़ रुपए नहीं दिए तो जान से मार देंगे। सोनाली और आरती भी बोल रहीं थी कि इनको पैसे दे दो नहीं दो यह हम सबको मार डालेंगे। इसके बाद युवकों ने मुकेश का मोबाइल लेकर डरा धमका कर पासवर्ड पूछा और तीन बार में आरती के खाते में 1.09 लाख रुपए ट्रांसफ र कर दिए। जेब में रखे 4-5 हजार रुपए भी निकाल लिए थे। इसके बाद चारों धमकी दे रहे थे कि यदि रुपए नहीं दिए तो तुम्हारे अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। मुकेश ने रुपयों के लिए दोस्तों को फ ोन किया तो उन्होंने इनकार कर दिया था। इसके बाद सोनाली और उसके साथियों ने मुकेश से स्कार्पियो की चाबी छीनी और गाड़ी लेकर चले गए। इस घटना के बाद मुकेश ने डायल-100 को कॉल किया। उसे 108 से बैरागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। गुरुवार की सुबह सोनाली ने मुकेश को कॉल किया कि रुपयों की डिमांड पूरी कर देना नहीं तो रेप के झूठे केस में फंसा दूंगी। पुलिस ने सोनाली, आरती और दो साथियों के खिलाफ मारपीट, अड़ीबाडी, ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया है।

Share:

Next Post

स्वेच्छा से विवाह करने वालों पर लागू नहीं होगा 'धर्मांतरण' कानून

Sat Nov 19 , 2022
मप्र हाईकोर्ट ने राज्य शासन से मांगा जवाब भोपाल। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने महत्वपूर्ण अंतरिम आदेश के जरिए राज्य शासन को निर्देश दिया है कि अपनी इच्छा से विवाह करने वाले वयस्कों पर मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 10 के अंतर्गत मुकदमा नहीं चलाया जाए। इसी के साथ राज्य शासन को […]