देश

राजस्‍थान में रसोई पर राजनीति गरमाई, कांग्रेस-भाजपा आमने सामने आए

जयपुर।  भाजपा शासनकाल में शुरू की गई ‘अन्नपूर्णा रसोई योजना’ का नाम बदलकर कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा ‘इंदिरा रसोई योजना’ किये जाने से नाराज भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश में कोई भूखा न सोए, इस नेक इरादे से भाजपा सरकार ने ‘अन्नपूर्णा रसोई योजना’ की शुरुआत की थी।

राजस्थान की जनता जानती है कि प्रदेश की गहलोत सरकार पिछले डेढ़ साल में विकास के डेढ़ कदम भी नहीं चल पाई। सरकार ने इस दौरान हमारी योजनाओं के नाम बदलने के अलावा कुछ नहीं किया। इसलिए अब जनता को निर्णय करना है कि योजनाओं के नाम बदलने वाली इस सरकार को ही बदल देंगे।

वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता राजेन्द्र राठौड, विधायक कालीचरण सराफ, वासुदेव देवनानी सहित अनेक भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सराफ ने मुख्यमंत्री पर अपनी कुर्सी बचाने के लिए योजना का नाम बदलने का आरोप लगाया। वासुदेव देवनानी ने कहा कि जनता को सौगात नहीं उसका प्रायश्चित है।

वहीं सदन के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कोई भूखा न सोए, इस नेक इरादे से भाजपा सरकार ने ‘अन्नपूर्णा रसोई योजना’ की शुरुआत की थी। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस सरकार ने योजनाओं के नाम बदलने के क्रम में इस योजना का भी नाम बदलकर ‘इंदिरा रसोई योजना’ करके इसे आरंभ किया है, जो इस बात का प्रमाण है कि इनके लिए गांधी परिवार ही सर्वोपरि है। भाजपा सरकार में हर गरीब को सहजता से भोजन मिल जाता था, लेकिन अब नये रूप में हर किसी को आसानी से भोजन मिलना संभव नहीं होगा

Share:

Next Post

कोरोना से दो मंत्रियों की मौत के बाद भी भाजपा सरकार सिर्फ राजनीति में उलझी-अखिलेश

Sat Aug 22 , 2020
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से दो मंत्रियों की दुखद मौतों के बाद भी भाजपा सरकार सिर्फ राजनीति में उलझी है। टेस्टिंग और इलाज का हाल बहुत ही बुरा है। जनता का काम-व्यापार, नौकरी, रोजगार सब निम्न स्तर पर है अगर कुछ उच्चतम स्तर पर है तो […]