इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जिस गरीब महिला के घर मुख्यमंत्री ने खाना खाया वो 19 बीघा जमीन की मालकिन निकली


कांग्रेस ने लगाया आरोप… अवैध कॉलोनी में बताई भाजपा नेता की लिप्तता
इन्दौर। मुख्यमंत्री को अंधेरे में रख जिस सब्जी बेचने वाली गरीब महिला के घर पर भोजन करवाया, वह साढ़े 19 बीघा जमीन की मालिक बताई जा रही है। ग्रीन बेल्ट की उसकी जमीन का कुछ समय पूर्व ही सौदा एक कालोनाइजर से 1 करोड़ 41 लाख में होना बताया गया। इस तरह के गंभीर आरोप कांग्रेस ने लगाए हैं, जिसमें भाजपा नेता को जमीन के सौदे में भी लिप्त बताया, जिसने मुख्यमंत्री को भोजन के लिए जाने के लिए राजी भी किया।
परसों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर में थे और विकास कार्यों की सौगातों के बीच ताबड़तोड़ एक दिन पहले रात को किसी गरीब परिवार में भोजन करवाने का कार्यक्रम बनाया गया। भाजपा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने भागीरथपुरा निवासी महिला राधाबाई के घर खाना खिलवाने की व्यवस्था करवाई और दोपहर को मुख्यमंत्री सहित सांसद, विधायक और अन्य इस महिला के घर खाना खाने भी पहुंचे। उसके बाद कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेशसिंह यादव ने मीडिया में दस्तावेज जारी करते हुए आरोप लगाए कि उक्त महिला तो करोड़ों की जमीन की मालकिन है। क्षेत्र में बगीचा नामक एक जगह है, जहां खेत और ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने की शिकायत क्षेत्र के ही रहवासियों ने पिछले दिनों की थी। उक्त अवैध कालोनी गरीब बताई गई महिला परिवार की है। साढ़े 19 बीघा ग्रीन बेल्ट की जमीन एक अवैध कालोनाइजर अनवर शाह को 1 करोड़ 41 लाख रुपए में बेचने के आरोप भी यादव ने लगाए, जिसमें भाजपा नेताओं की सांठगांठ भी बताई गई। यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री को अवैध कालोनी का एक तरह से ब्रांड एम्बेसेडर बनाकर उसी जमीन पर पक्का मकान बनाने की घोषणा भी करवा दी, जबकि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दावे कर रहे हैं।
पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने किया था चयन
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री की छवि निखारने के लिए पहले जहां एक गरीब परिवार के साथ नया साल मनवाया गया था, वहीं उनकी दूसरी यात्रा के दौरान एक गरीब महिला के घर मुख्यमंत्री के भोजन का कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए थे। जिला प्रशासन ने इन निर्देशों के बाद क्षेत्र क्रमांक 1 के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता को गरीब परिवार चयनित करने का जिम्मा सौंपा था और उन्होंने ही राधाबाई के परिवार का चयन किया था। राधाबाई भाजपा की कार्यकर्ता भी है, लेकिन उसके 19 बीघा कीमती जमीन की मालकिन होने के कारण मुख्यमंत्री का गरीब परिवार के घर भोजन का कार्यक्रम कांग्रेस द्वारा विवादास्पद बनाया जा रहा है।
रातोरात सडक़ भी बन गई महिला के घर की
मुख्यमंत्री के राधाबाई के घर पहुंचने की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन ने निगम के अमले को दी वैसे ही नगर निगम का अमला भी सक्रिय हो गया और मुख्यमंत्री के आने के पूर्व रात में राधाबाई के घर के सामने कच्ची सडक़ को डामर की सडक़ में बदल दिया।

Share:

Next Post

मुर्गे-मुर्गियों के ट्रांसपोर्ट के साथ संक्रमित क्षेत्र की दुकानें रहेंगी बंद

Fri Jan 8 , 2021
इंदौर में बर्ड फ्लू का हल्ला… निगमायुक्त ने जारी किए आदेश इन्दौर। पशुपालन विभाग ने कल रात नीमच के साथ इंदौर में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि करते हुए संक्रमित क्षेत्र में एक किलोमीटर के दायरे में चिकन, अंडे की दुकानों को बंद करवाने के साथ अन्य दिशा-निर्देश जारी किए, जिसके चलते निगमायुक्त ने मूसाखेड़ी […]