मनोरंजन

रोंगटे खड़े कर देगा ‘भक्षक’ का दमदार ट्रेलर, सच की खोज में निकलीं भूमि पेडनेकर

नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स ने बुधवार को मशहूर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भक्षक (Bhakshak)’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. वहीं, रिलीज के साथ ही ट्रेलर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. बता दें, यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है और बताया जा रहा है कि यह सच्ची घटनाओं पर अधारित है.

डायेक्टर पुलकित द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भक्षक’ एक खोजी पत्रकार वैशाली सिंह की यात्रा पर आधारित है, जो राजनेताओं की सहायता से एक शक्तिशाली व्यक्ति को बेनकाब करने के मिशन पर निकलती है, क्योंकि वह एक अनाथालय की लड़कियों का शोषण करता है. निर्माताओं का दावा है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है.


वैसे, फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसके देखते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. भूमि पेडनेकर ने फिल्म में पत्रकार की भूमिका निभाई है, और इस किरदार में वह काफी फिट भी बैठ रही हैं. फिल्म की कहानी एक अनाथालय पर बेस्ड है, जहां अनाथ लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है और भूमि इसका पर्दाफाश करना चाहती हैं. इसके लिए दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा उनकी मदद करते नजर आते हैं. बता दें, यह फिल्म 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

हाल ही में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में भूमि ने कहा था कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है. उन्होंने कहा था, ‘एक कलाकर के रूप में मेरी शुरुआत के बाद से फरवरी का महीना मेरे लिए सबसे खास रहा है. मेरी पहली फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ फरवरी में रिलीज हुई थी और इससे मुझे इतना प्यार, प्रशंसा और सम्मान मिला कि इसने इंडस्ट्री में एक अग्रणी अभिनेत्री के रूप में मेरी स्थिति मजबूत कर दी.’

Share:

Next Post

'हम त बोल दिए थे कि इ नाम ठीक नहीं है', 'इंडिया' को लेकर विपक्ष पर बरसे नीतीश कुमार

Wed Jan 31 , 2024
नई दिल्ली: हाल ही में राजद का साथ छोड़कर भाजपा संग सरकार बनाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता पर हमला बोला है. नीतीश कुमार ने कहा कि वह शुरू से ही विपक्षी गठबंधन के नाम ‘इंडिया’ के खिलाफ थे, मगर उनकी बात नहीं मानी गई. नीतीश कुमार ने बुधवार को मीडिया […]