इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के प्रवासी सम्मेलन में शामिल होने सूरीनाम के राष्ट्रपति भारत पहुंचे

नई दिल्ली। इंदौर (Indore) में कल से शुरू होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) में शामिल होने के लिए प्रवासी भारतीयों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। आज सुबह सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी के दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।


इंदौर के प्रवासी सम्मेलन में शामिल होने आए भारतीय मूल के सूरीनाम के राष्ट्रपति 14 जनवरी तक भारत में रहेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात भी करेंगे। मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी।

Share:

Next Post

दरकते जोशीमठ में पहला हादसा

Sat Jan 7 , 2023
मंदिर गिरा, 600 परिवारों का पलायन जोशीमठ। उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath of Uttarakhand) में जमीन धंसने के बाद सैकड़ों मकान, खेत, होटलों और सडक़ पर आई दरारों के बाद पहला बड़ा हादसा सामने आया। यहां सिंहधार में एक प्राचीन मंदिर ढह गया, जिसके बाद यहां लोगों में दहशत बढ़ गई है। हालांकि घटना में कोई […]