व्‍यापार

प्राकृतिक गैस की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, जानिए CNG-PNG में कितनी होगी बढ़ोतरी

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में प्राकृतिक गैस की कीमत (natural gas price) 40 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड स्तर (record level) पर पहुंच गई है. इसी के साथ अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि महीने की पहली तारीख को होने वाली एलपीजी की समीक्षा (LPG Review) में एलपीजी की कीमत भी बढ़ सकती है. इतना ही नहीं अब ग्राहकों को CNG-PNG के लिए भी अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी.

इस बढ़ोतरी के बाद अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही रसोई गैस के दामों में वृद्धि हो सकती है. गौरतलब है कि 1 अक्टूबर को होने वाली कीमतों की समीक्षा में नैचुरल गैस के दाम बढ़ाए जा सकते है. दरअसल, सरकार की तरफ से हर 6 महीने में कीमत तय की जाती है. यह समीक्षा हर साल 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को करती है. अब नेचुरल गैस की कीमत बढ़ने पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएनजी की कीमत बढ़ाई जा सकती हैं.


इसके अलावा शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिली. कच्चे तेल की कीमत 27 रुपये की तेजी के साथ 6,727 रुपये प्रति बैरल हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत में तेजी दर्ज की गई. अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 27 रुपये या 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,727 रुपये प्रति बैरल हो गई. आपको बता दें कि इसमें 6,085 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के जरिए अपने सौदों का आकार बढ़ाने से कच्चा तेल वायदा कीमतों में तेजी आई.

Share:

Next Post

योगिनियों का सम्बन्ध तंत्र तथा योग विद्या से

Sat Oct 1 , 2022
– धर्मेन्द्र चौसठ योगिनियों की चर्चा पुराणों में है। सभी योगिनियों को आदिशक्ति मां काली का अवतार माना गया है। “घोर” नामक दैत्य के साथ युद्ध करते समय योगिनियों का अवतार हुआ था और यह सभी माता पार्वती की सखियां मानी गई हैं। ब्रह्म वैवर्त पुराण के अनुसार ये सभी 64 योगिनी कृष्ण की नासिका […]