देश

जनता पस्त, विधायक मस्त! कांग्रेस MLA की पत्नी गरीबी रेखा वाले राशन कार्ड का उठा रहीं फायदा, खुली पोल

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच एक कांग्रेस विधायक के परिवार में ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर तो यही लगता है कि गरीब लोगों के हिस्से का राशन उनके खाते में पहुंचाया जा रहा है। दरअसल लाख रुपए वेतन पाने वाले कांग्रेस विधायक की पत्नी के नाम पर गरीबी रेखा वाला राशनकार्ड बना हुआ है और इस राशनकार्ड पर हर महीने राशन भी लिया जा रहा है।

भरतपुर सोनहत विधानसभा से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो की पत्नी लीलावती के नाम पर राशनकार्ड बना है। इसमें परिवार के सदस्य के तौर पर विधायक गुलाब कमरो का भी नाम है। मतलब साफ है कि छत्तीसगढ़ में गरीबों के हिस्से का राशन विधायक व उनके परिवार तक पहुंच रहा है।

भरतपुर सोनहत से विधायक गुलाब कमरो मनेंद्रगढ़ विकासखंड के साल्ही ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं। साल्ही ग्राम पंचायत के गरीबी रेखा राशनकार्ड धारियों में विधायक गुलाब कमरो की पत्नी लीलावती के नाम से भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार के तहत नीला राशन कार्ड बना है। विधायक की पत्नी के नाम से बने राशनकार्ड में सम्मलित सदस्यों में विधायक गुलाब कमरो व उनकी दोनों बेटी अंजली व निशा का भी नाम शामिल है।


गरीबी रेखा वाले कार्ड से राशन लेने का मामला मीडिया में सामने आने के बाद आज गुलाब कमरों ने अपना राशन कार्ड निरस्त करा दिया है। विधायक गुलाब कमरो की पत्नी के नाम पर राशनकार्ड भूमिहीन कृषि परिवार के तौर पर जारी हुआ है, जबकि विधायक गुलाब कमरो के नाम पर ग्राम साल्ही में कृषि भूमि व अन्य भूमि भी हैं। जिसका हवाला उन्होंने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के शपथपत्र में दिया था।

इस मामले के सामने आने के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद और भरतपुर सोनहत विधानसभा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने इस मामले को लेकर विधायक गुलाब कमरो पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब उनकी चोरी और बेईमानी पकड़ी गई, तब उन्होंने अपनी पत्नी और अपने परिवार के राशन कार्ड को निरस्त कराया है। ये उनकी सबसे बड़ी हार है। इस दौरान रेणुका सिंह ने कहा 17 नवंबर को जनता उनको सजा भी देगी और जवाब भी देगी।

Share:

Next Post

कृति सेनन-अल्लू अर्जुन को मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, जानें विजेताओं की लिस्ट में शामिल नाम

Tue Oct 17 , 2023
मुंबई। नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (National Film Awards) में सबसे प्रमुख और प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार समारोहों में से एक माना जाता है। इसके 69वें संस्करण (69th edition) में फिल्म जगत दिग्गज कलाकारों (artists) को सम्मानित किया गया है। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने फिल्मी सितारों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड […]