• img-fluid

    छोटे से लेकर बड़े नेताओं को सौंपा चुनाव का जिम्मा

  • February 22, 2024

    लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सभी नेताओं को काम पर लगाया

    इंदौर। भाजपा (BJP) के टिकट भले ही घोषित नहीं हुए हों, लेकिन पार्टी ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। कल भाजपा कार्यालय (BJP Office) में हुई बैठक में छोटे से लेकर बड़े नेताओं को कामों का बंटवारा किया गया। सभी प्रभारियों से कहा गया है कि अपने-अपने कामों को लेकर समितियां बना लें। चुनाव घोषित होने के पहले हितग्राहियों के घर-घर जाकर मोदीजी की राम-राम अभियान चलाने की जवाबदारी सौंपी गई। [relpsot]

    लोकसभा चुनाव संचालन समिति के प्रभारी सुमेरसिंह सोलंकी (Sumersingh Solanki), संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, लोकसभा प्रभारी रवि रावलिया, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित उन सभी नेताओं को बैठक में बुलाया गया था, जो लोकसभा चुनाव की व्यवस्था संभालेंगे। इसके लिए एक समिति भी बनाई गई है। इसमें लोकसभा सहसंयोजक गोपाल गोयल को बनाया गया है, जबकि विस्तारक के रूप में अनुज दुबे काम करेंगे। पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे समाज प्रमुखों से संपर्क करेंगे। उनके साथ बाबूसिंह रघुवंशी, गोपालसिंह चौधरी, उमानारायण पटेल रहेंगे तो घोषणा पत्र प्रभारी महापौर पुष्यमित्र भार्गव, राजेश अग्रवाल, देवराजसिंह परिहार, मनोज जोशी, संसाधन जुटाने व प्रबंधन कमेटी में जयपालसिंह चावड़ा, डॉ. निशांत खरे, माखन मंडले को लिया गया है। मतगणना व्यवस्था गोपीकृष्ण नेमा, हरप्रीतसिंह बक्षी, जितेंद्र जटिया, युवा संपर्क सावन सोनकर, एकलव्यसिंह गौड़, श्रणवसिंह चावड़ा, महिला संपर्क में भारती पाटीदार, शिखा संदीप दुबे, प्रियंका योगेंद्र चौहान, बरखा मालू, शिवांगी गर्ग, लेखा-जोखा समिति में गुलाब ठाकुर, मुकेश मंगल, मुकेश सूरा, प्रवासी कार्यकर्ता व्यवस्था में विजय मालानी, जयदीप जैन, चिंटू वर्मा, मुकेश चौहान, चुनाव कार्यालय में घनश्याम शेर, मनोज पाल, अरुण शर्मा, कॉल सेंटर में संजय जारोलिया, सुधा सख्यानी, रचना छापेकर, वाहन व्यवस्था में योगेश गेंदर, मयूरेश पिंगले, रामस्वरूप गेहलोद को लिया गया है, वहीं प्रचार सामग्री में नानूराम कुमावत, वीरेंद्र शेडग़े, भरत आंजना, प्रचार अभियान में कमल वाघेला, मुकेशसिंह राजावत, कैलाश चौहान, सोशल मीडिया के लिए हर्षवर्धन बर्वे, अमित होलकर, निलेश उपाध्याय, यात्रा एवं प्रवास समिति में जवाहर मंगवानी, दिलीप शर्मा, महेंद्र ठाकुर, मीडिया प्रबंधन जयप्रकाश मूलचंदानी, रितेश तिवारी, वरुण पाल, नितिन द्विवेदी देखेंगे तो बूथ स्तर का काम प्रकाश राठौर, राजेश शुक्ला, रामविलास पटेल, चुनाव आयोग संबंधी कार्य के लिए मनोहर मेहता, निमेष पाठक, भूपेंद्र कुशवाह को जवाबदारी सौंपी गई है। समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क करने के लिए भी कमेटियां बनाई गई हैं।

    Share:

    कांग्रेस थकेले नेताओं को हटाकर 50 प्रतिशत युवाओं को देगी टिकट

    Thu Feb 22 , 2024
    पटवारी की चली तो युवक कांग्रेस के कई पदाधिकारियों को भी चुनाव लड़ा सकती है कांग्रेस इंदौर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अगर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (State Congress President Jitu Patwari) की चली तो कांग्रेस में इस बार 50 प्रतिशत युवा उम्मीदवार होंगे। लोगों से बार-बार नकारे जाने वाले कई थकेले नेताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved