img-fluid

होली के बाद बनेगी छावनी की सड़क

  • March 11, 2025

    • सेंटर लाइन डालकर नपती की जाएगी और उसके बाद होगी तोडफ़ोड़

    इंदौर। कल दोपहर में रेसीडेंसी कोठी पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के विकास कार्यों को लेकर आयोजित निगम अधिकारियों की बैठक में विधायक गोलू शुक्ला ने कहा कि सबसे पहले छावनी की सडक़ को चौड़ा करने और बनाने का काम किया जाए। इस पर अधिकारियों ने होली के बाद सडक़ का काम शुरू करने की बात कही। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौजूद थे। बैठक में क्षेत्र तीन के भाजपा के सभी 10 पार्षदों को भी बुलाया गया था।

    बैठक में विधायक ने मधुमिलन चौराहा से लेकर अग्रसेन प्रतिमा तक मास्टर प्लान के प्रावधान के अनुसार किए जाने वाले सडक़ चौड़ीकरण और नवनिर्माण का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि यह सडक़ बहुत समय से प्रस्तावित है, लेकिन अभी तक इसका काम शुरू नहीं हुआ है। इस पर निगम के अधिकारियों की ओर से जवाब दिया गया कि इस सडक़ पर जो मकान हैं उनके स्वीकृत नक्शे निकालने का काम किया जा रहा था। अब यह नक्शे निकल गए हैं। ऐसे में अब जल्दी ही होली के त्योहार के बाद इस सडक़ पर सेंटर लाइन डालकर नपती की जाएगी। इसके बाद मकान में तोडफ़ोड़ के निशान लगाए जाएंगे।


    क्षेत्र से अतिक्रम भी हटेंगे
    बैठक में विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटाने की मांग उठाई गई। विधायक का कहना है कि बहुत समय से उनके द्वारा इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन नगर निगम ध्यान नहीं दे रहा है। इसके साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुक्तिधाम के विकास का भी मामला उठाया गया। गर्मी के मौसम में विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पानी के संकट को देखते हुए बोरिंग सुधारने और टैंकर उपलब्ध कराने की मांग भी उठाई गई।

    Share:

    MY में इधर पत्नी की लाश तो उधर नशे में धुत पड़ा था पति

    Tue Mar 11 , 2025
    शराब की लत ने परिवार को तबाह और रिश्तों को शर्मसार कर दिया पत्नी के पोस्टमार्टम के दौरान शराब गटकने अचानक गायब हो गया पति इंदौर, प्रदीप मिश्रा। शराब के नशे ने हमेशा की तरह एक बार फिर एक और परिवार को इस कदर तबाह कर दिया कि पति-पत्नी के रिश्ते का दर्दनाक अंत देखकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved