जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

101 साल पुरानी रामलीला और महाकाली जुलूस का बदल दिया था रास्ता, लेकिन उर्स यथावत!

  • रानीताल में जाम के चलते परेशान रहे राहगीर, फंसी रही एम्बुलेंस

जबलपुर। रानीताल में चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान कल भारी जाम देखा गया। अस्पताल की ओर जाने वाली एंबुलेंस भारी जाम में फंसी हुई थी। जिसमें से कई मरीजों को तुरंत उपचार की जरूरत थी, लेकिन जाम में फंसी एम्बुलेंस में मरीज के परिजन जाम से निजात दिलाने के लिए ऊपर वाले से दुआ मांगते नजर आये। ये हालात रानीताल में चल रहे उर्स के दौरान बन गये थे, जिसको लेकर प्रशासनिक कमजोरियां भी सामने आ गयी। जिसमें एक धर्म को मनमानी की छूट दे दी गयी। वही अन्य धर्मो को नियम के तहत रास्ता बदलने के लिये प्रशासन ने मजबूर कर दिया था। जिसके बाद सामाजिक समरसता प्रशासनिक सिद्धांत की भी हवा निकल गई।


101 साल पुरानी रामलीला जुलूस का बदला रास्ता
दशहरे के दौरान ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते प्रशासन ने 101 साल पुरानी रामलीला के जुलूस का मार्ग यह कहते हुए बदल दिया था कि जुलूस के चलते मार्ग पर अव्यवस्थाएं फैलेंगी। जिसके चलते एक दशक से निरंतर होने वाले मार्ग का रास्ता बदलने मजबूर होना पडा था। हालांकि रामलीला समिति के लोगों ने प्रशासन के इस फरमान का बिना विरोध किए ही मार्ग बदलकर अपना जुलूस निकाला था।

महाकाली जुलूस ने भी बदल दिया था रास्ता
ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान जाम न लग पाए इसलिए बड़ी महाकाली समिति के लोगों द्वारा प्रशासन के कहे अनुसार अपना मार्ग परिवर्तित कर दिया था। लेकिन देखा जा रहा है कि रानीताल में चल रहे उर्स में न तो प्रशासन के लोगों ने जुलूस के मार्ग को बदलने की कोशिश की और न ही उर्स कमेटी के लोगों द्वारा स्वप्रेरित होकर जनहित में अपने धार्मिक आयोजन में लोगों की सुविधा का ध्यान रखा।

Share:

Next Post

अधारताल पुलिस से क्षेत्रीय जनता का उठा विश्वास!!

Thu Dec 8 , 2022
मंदिर के पुजारी पर गोली चलने को लेकर क्षेत्रीय जनों ने घेरा थाना, एडिशनल एसपी को थाना बुलाकर बताया घटना का पूरा सच ? जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत आनंद नगर के पीछे हनुमान मंदिर के पास गोली चलने को लेकर मामला सामने आया था। जहां पर एक पुजारी पर बंटी खान नाम के युवक ने […]