इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बारिश में झुकी एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार, 2.42 करोड़ से नई बनेगी

9 माह में पूरा होगा काम… एयरपोर्ट अथोरिटी ने जारी किए टेंडर, 500 मीटर से ज्यादा हिस्से में पुरानी दीवार तोडक़र नई बनाई जाएगी

इन्दौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) की सुरक्षा दीवार बारिश के कारण कई हिस्सों से झुक गई है। इसके कारण विमानतल की सुरक्षा पर खतरा पैदा होने लगा है। इसे देखते हुए एयरपोर्ट अथोरिटी जल्द ही खराब हुई दीवार को तोडक़र नई दीवार बनाएगा। इसके लिए अथोरिटी (Authority) ने टेंडर (Tender) भी जारी कर दिए है। 2.42 करोड़ से इस दीवार का निर्माण अगले 9 माह में किया जाएगा।

विमानतल (Airport) से मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट की सीमा के चारों ओर करीब 10 किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल (Boundry Wall) बनी है। बारिश के दौरान रनवे के दूसरे छोर की ओर कच्ची मिट्टी होने से मिट्टी धंसने से दीवार कई स्थानों से झुक गई है और दीवार में दरारें भी आ गई हैं। सुरक्षा को देखते हुए अथोरिटी के अधिकारियों ने तुरंत इस दीवार को दुरुस्त करने के लिए टेंडर जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि करीब 500 मीटर क्षेत्र में खराब हुई दीवार को तोडक़र यहां नई मजबूर दीवार बनाई जाएगी। अथोरिटी द्वारा 12 अक्टूबर को जारी किए गए ये टेंडर 7 नवंबर को खोले जाएंगे।


दो साल पहले भी बारिश में टूट गई थी दीवार

इससे पहले भी दो साल पहले एयरपोर्ट की दीवार का एक बड़ा हिस्सा मिट्टी धंसने के कारण गिर गई थी। इस पर अधिकारियों ने तुरंत यहां पतरे की दीवार बनाते हुए नई दीवार बनाने का काम शुरू किया था, वहीं इससे कुछ साल पहले बीएसएफ परिसर की ओर की दीवार का भी एक बड़ा हिस्सा गिर गया था। अधिकारियों ने बताया कि बड़ी दीवार होने के कारण बारिश में ऐसी परेशानी आती है।

खराब दीवार की बढ़ाई सुरक्षा

एयरपोर्ट की सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों ने जिस हिस्से में दीवार झुक गई है और दरारें आई हैं, वहां सीआईएसएफ स्टाफ की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई है, ताकि नई दीवार का काम शुरू होने तक अगर यहां दीवार गिरती है तो सुरक्षा बनाए रखी जा सके और किसी के भी अनाधिकृत प्रवेश को रोका जा सके।

Share:

Next Post

पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ एक और केस, दो मामलों में है इनाम

Sun Oct 16 , 2022
इंदौर। पूर्व पार्षद अनवर दस्तक (Former Councilor Anwar Dastak) के खिलाफ खजराना पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है। इसके पहले खजराना और चंदन नगर थाने (Khajrana and Chandan Nagar Police Stations) में उसके खिलाफ दो केस दर्ज हो चुके हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने उस पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित कर […]