बड़ी खबर व्‍यापार

सेंसेक्स 146 पॉइंट ऊपर 47,852 पर और निफ्टी 55 पॉइंट ऊपर 14,351 पर कारोबार कर रहा


मुंबई । शेयर बाजार ( STOCK MARKET) में गुरुवार के दिन भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स (SENSEX) 146 पॉइंट ऊपर 47,852 पर और निफ्टी (NIFTY) 55 पॉइंट ऊपर 14,351 पर कारोबार (TRADING) कर रहा है। जबकि सुबह सेंसेक्स 204.09 अंक नीचे 47,501 पर और निफ्टी 77 पॉइंट नीचे 14,219 पर खुला।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 16 शेयरों में बढ़त है। ICICI बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 2.3% ऊपर 571 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है। वहीं, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरोंं में 3% तक की गिरावट है। इससे पहले मंगलवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 243.62 पॉइंट गिरकर 47,705.80 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 63.05 अंक नीचे 14,296.40 पर बंद हुआ था। बुधवार को राम नवमी के चलते शेयर बाजार बंद था।


वहीं, दूसरी ओर एशियाई बाजार में बड़त के साथ व्‍यापार हो रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 83 पॉइंट ऊपर 28,728 पर करोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 3,476 पर आ गया है। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 13 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 3,189 पर कारोबार कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स 26 पॉइंट ऊपर 7,285 पर पहुंच गया है। एजापान का निक्केई इंडेक्स 590 पॉइंट ऊपर 29,099 पर कारोबार कर रहा है।

इसके अलावा अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। डाउ जोंस 0.93% की बढ़त के साथ 316.01 अंक ऊपर 34,137.30 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 1.19% की बढ़त के साथ 163.95 अंक ऊपर 13,950.20 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स भी 38.48 पॉइंट ऊपर 4,173.42 पर बंद हुआ था। फ्रांस और जर्मनी के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

Share:

Next Post

भारत में घटी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, रह गई इतनी

Thu Apr 22 , 2021
नयी दिल्ली । इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicles) विनिर्माताओं के संगठन ‘सोसायटी आफ मैन्युफैक्चरर्स आफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स Manufacturers’ associations, society of manufacturers of electric vehicles (एसएमईवी)’ ने बृहस्पतिवार को कहा की वित्त वर्ष 2020- 21 में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री (sale of electric vehicles in the country) 20 प्रतिशत घटकर 2,36,802 रही। इससे पिछले […]