मनोरंजन

‘जिंदा है शीना बोरा’… हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई को लिखी चिट्ठी


नई दिल्ली।
शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora Murder Case) ने एक बार फिर नया मोड़ लिया है। शीना बोरा की हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea)जो इस वक्त जेल में बंद है, उन्होंने केंद्रीय जांच एंजेसी को पत्र लिखकर बड़ा दावा किया है। इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पत्र में लिखा है कि उनकी बेटी यानि शीना बोरा जिंदा है और जांच एजेंसी को उसे ढूंढना चाहिए। चिट्ठी में इंद्राणी मुखर्जी ने लिखा कि जेल में बंद एक महिला कैदी ने उसे बताया कि उसने शीरा बोरा को कश्मीर में देखा है और उससे मुलाकात भी की है।


वहीं, इस मामले में इंद्राणी के वकील का कहना है कि इंद्राणी ने पत्र सीधे सीबीआई को लिखा है इसलिए उस पत्र में क्या लिखा है उन्हें पता नहीं है। उन्होंने कहा कि वह जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी से मुलाकात करने के लिए गए थे, लेकिन फिलहाल वह इस बात की जानकारी नहीं दे पाएंगे कि उन्होंने चिट्ठी में क्या लिखा है।

बता दे कि शीना बोरा, इंद्राणी मुखर्जी की पहली शादी से हुई बेटी थी। इंद्राणी को 2015 में 25 वर्षीय शीना बोरा के मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इंद्राणी पर आरोप है कि उसने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना (sanjeev khanna) और ड्राइवर श्याम राय के साथ मिलकर शीना की हत्या कर 25 अप्रैल को उसकी लाश को डिस्पोज कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया था कि शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी ने बड़ी ही बेरहमी से अपनी बेटी को मौत के घाट उतारा था। इंद्राणी के ड्राइवर श्याम राय (Shyam rai) ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया था कि शीना को मौत के घाट उतारते वक्त इंद्राणी बार बार उसे कह रही थी कि अब ले बांद्रा में 3 बीएचके फ्लैट। दावा था कि शीना अपनी मां इंद्राणी को ब्लैकमेल कर रही थी। शीना मुंबई के बांद्रा में एक फ्लैट मांग रही थी। इसी के चलते इंद्राणी ने शीना को अपने रास्ते से हटाया।

Share:

Next Post

वैक्सीनेशन करा चुके लोग ओमिक्रॉन से कितने सुरक्षित हैं? WHO दी जानकारी

Thu Dec 16 , 2021
नई दिल्ली। भारत (India) सहित दुनिया के कई अन्य देशों में कोरोना (corona) का ओमिक्रॉन वैरिएंट (omicron) अपना कहर बरसते दिख रहा है। भारत में ओमिक्रॉन के अब तक कुल 77 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा 10 केस राजधानी दिल्ली में मिले हैं। विदेशों में कोरोना के इस वैरिएंट ने हालात […]