बड़ी खबर

जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर, सरकार जल्द लेगी बड़ा फैसला, लग सकता है लॉकडाउन

झारखंड: झारखंड में कोरोना से हालात बे काबू होते दिखाई दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. पिछले 24 घंटें के अंदर राज्य में कोरोना संक्रमण के 1007 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 495 मामले सिर्फ राजधानी रांची से आए हैं. जबकि अन्य जिलों में भी संक्रमण की स्थिति गंभीर होती दिखाई दे रही है. धनबाद और जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 100 से पार है.

धनबाद में 113 संक्रमित मिले हैं जबकि पूर्वी सिंहभूम में संक्रमण के 123 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 31 दिसबंर को झारखंड में कोरोना संक्रमण के 753 नए मामले सामने आए थे, इनमे से 327 सिर्फ रांची के ही थे. 30 दिसंबर को झारखंड में 482 कोरोना संक्रमित पाए गए थे, इनमें से 246 सिर्फ रांची से ही आए थे.

रांची में अचानक हुए कोरोना विस्फोट दो देखते हुए केंद्र सरकार भी चिंतित है. केंद्र से पत्र लिखकर कहा है कि रांची में कोरोना से निबटने के लिए सख्ती बरती जाए वरना हालात गंभीर हो सकते हैं. वहीं राज्य सरकार की तरफ से स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिख कर कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कड़े फैसले लेने के लिए कहा है साथ ही 15 जनवरी तक सभी का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया है.


संक्रमण को लेकर सरकार ले सकती है कठोर फैसला
इधर राज्य में कोरोना के हालात को देखते हुए इस सप्ताह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करने वाले हैं. बैठक में कोरोना के बढ़ रहे मामलो को देखते हुए चर्चा की जाएगी. दिसंबर महीने में ही मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार कठोर फैसले लेने से परहेज नहीं करेगी. इसलिए यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन की घोषण हो सकती है. इससे पहले सरकरा ने नववर्ष मनाने को लेकर भी गाइडलाइंस जारी किया था.

कोरोना के जिलावार आंकड़े
राज्य में जिलावार कोरोना संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो राजधानी रांची में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. शनिवार को रांची में कोरोना संक्रमण के 495 नए मामले सामने आए. इनके अलावा पूर्वी सिंहभूम में 123, धनबाद में 113, पश्चिमी सिंहभूम में 53, कोडरमा में 47 और बोकारो तथा हजारीबाग में 43-43 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.

Share:

Next Post

Chanakya Niti : नए साल में आचार्य की इन 5 बातों को गांठ बांध लें, आपका जीवन स्वर्ग बन जाएगा

Sun Jan 2 , 2022
डेस्क: आचार्य चाणक्य ने अपनी रचनाओं में जो कुछ भी लिखा है, वो मानव कल्याण के लिए है. आचार्य की कही बातें आज के समय में भी प्रासंगिक हैं. अगर व्यक्ति आचार्य की कही बातों से सबक लेकर जीवन में आगे बढ़े, तो अपने कठिन समय को आसानी से पार कर सकता है. अपनी कमजोरी […]