विदेश

यूरोप में Omicron वायरस की रफ्तार तेजी से बड़ी, फ्रांस सरकार ने ब्रिटेन आने-जाने पर लगाई रोक

पेरिस । कोरोना वायरस (corona virus) के नए वेरिएंट (Omicron) के बढ़ते मामलों की चिंता के बीच फ्रांस (France) ने ब्रिटेन (Britain) से आने-जाने के लिए यात्रा पर रोक लगा दी है। साथ ही यात्रा के लिए कारणों की सीमा तय करते हुए फ्रांस पहुंचने पर 48 घंटे पृथक-वास को जरूरी कर दिया है। फ्रांस सरकार (French government) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स (Prime minister Jean Castex)  ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन में Omicron वेरिएंट के तीव्र प्रसार के मद्देनजर शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद शनिवार से ये उपाय प्रभावी होंगे।


फ्रांस सरकार के एक प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया से कहा कि ब्रिटेन से पर्यटन और कारोबारी यात्राएं पूरी तरह से बंद रहेगी और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे पुरानी कोविड निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी। अचानक उठाए गए इस कदम से यात्रा करने वाले दोनों देशों के परिवारों और अन्य लोगों की यात्रा योजना प्रभावित होगी। कुछ यात्रियों ने इस कदम को राजनीतिक रूप से प्रेरित होने को लेकर सवाल खड़ा किया है। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता मैक्स ब्लेन ने कहा कि जॉनसन की इस कदम को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कोई चर्चा नहीं हुई थी और ब्रिटेन की इस तरह की जवाबी उपाय की कोई योजना नहीं है। ब्रिटेन में बुधवार को कोविड-19 के 78,610 नए मामले पाए गए, जो देश में अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। संक्रमण के नए मामलों के लिए कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के साथ-साथ ओमीक्रोन वेरिएंट भी मुख्य रूप से जिम्मेदार है। इससे पहले, ब्रिटेन में सर्वाधिक दैनिक मामले आठ जनवरी को सामने आए थे। उस समय 68,053 नए मामले पाए गए थे।

Share:

Next Post

CM शिवराज को ग्रामीणो ने खून से लिखा पत्र, MP के इस शहर को जिला बनाने की मांग

Fri Dec 17 , 2021
धार । मध्य प्रदेश के धार जिले (Dhar district of Madhya Pradesh) से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को खून से पत्र (letter with blood) लिखकर भेजा गया है। यह पत्र धार जिले के कुक्षी से लिखा गया है, बताया जा रहा है कि कुक्षी को लेकर बार-बार एक मांग की […]