इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बारिश के मौसम में इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस का टाइम बदलेगा

कोंकण रेलवे से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन

इंदौर। कोंकण रेलवे में बारिश के मौसम में होने वाली जोरदार बारिश के कारण रेल यातायात बड़े स्तर पर प्रभावित होता है। इसके कारण ट्रेनों को भी रिशेड्यूल करना पड़ता है। रेलवे ने इंदौर से चलने वाली कोचुवेली एक्सप्रेस सहित पांच जोड़ी ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। ये बदलाव 10 जून से लागू होंगे।


हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकूलम, अजमेर-एर्नाकूलम, हजरत निजामुद्दीन-तिरूवंनतपुरम सेन्ट्रल तथा इसी तरह दूसरे नंबर से चलने वाली हजरत निजामुद्दीन-तिरूवंनतपुरम सेन्ट्रल के समय में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही इंदौर से कोचुवेली एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया गया है। यह ट्रेन वर्तमान में इंदौर से रात 9 बजे रवाना होती है और देवास में 9.41, उज्जैन में 10.30, नागदा में 11.23, रतलाम में 12.20 तथा दाहोद में 1.20 बजे पहुंचती है। हालांकि बदलाव पूरे रूट पर किया गया है, लेकिन 10 जून से 31 अक्टूबर तक यह ट्रेन इंदौर से रात 9.40 बजे रवाना होगी और देवास में 10.12, उज्जैन में 11.05, नागदा में 12.05, रतलाम में 12.45 तथा सवा दो बजे दाहोद पहुंचेगी, वहीं वापसी में यह ट्रेन नियमित रूप से रात 9.23 बजे दाहोद आती है। वहां से ट्रेन 11.20 बजे रतलाम, 12.18 बजे नागदा, 1.20 बजे उज्जैन, 2.01 बजे देवास तथा सुबह 4.40 बजे इंदौर आती है। वापसी में मामूली बदलाव किया है, जिसके अनुसार यह ट्रेन दाहोद में 9.33, रतलाम में 11.20 के साथ-साथ नागदा, उज्जैन, देवास में ट्रेन का वही समय रहेगा और इंदौर भी पूर्व निर्धारित समय पर ही पहुंचेगी।

Share:

Next Post

वडोदरा का सीए और व्यापारी के लिए कभी भी नहीं भूलने वाली रही गेर

Wed Mar 23 , 2022
भीड़ में बच्चे बिछड़ गए, पुलिस ने खोजा इंदौर। गेर देखने के लिए वडोदरा से इंदौर आए सीए के परिवार और एक कपड़ा व्यापारी के परिवार के लिए कल की गेर एक पल में दु:ख तो दूसरे पल में खुशियां लेकर आई। पहले दोनों के बच्चे बिछड़ गए थे। बाद में पुलिस की स्पेशल टीम […]