बड़ी खबर

भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 89,09656 हुआ

नयी दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के मामलों में तेजी के कारण इसके सक्रिय मामले घटकर मंगलवार को साढ़े चार लाख से नीचे आ गये। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक देर रात तक संक्रमण के 35,430 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 89,09656 हो गया है, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4.5 नीचे लाख रह गयी। वहीं मृतकों की संख्या 409 और बढ़कर 1,30,696 हो गयी है।

देश में नये मामलों में कमी आ रही है तथा संक्रमण नये मामलों की तुलना में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 42,012 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 83,30,354 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।

कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या 81,925 रह गयी। महाराष्ट्र इस मामले में भी शीर्ष पर बरकरार है। वहीं केरल 70,074 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली 42,004 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे, पश्चिम बंगाल 27,111 मामलों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि कर्नाटक अब 25,232 मामलों के साथ पांचवें स्थान पर है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी होने और इसकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में फिर से कमी दर्ज की गयी और इनकी संख्या घटकर अब 81,925 रह गयी है। राज्य में अब तक कुल 17,52,509 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुये हैं और 16,23,503 स्वस्थ हुये हैं। राज्य में अब तक 46,102 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 5,792 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या सोमवार को 5.33 लाख से ज्यादा हो गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गयी है और यह घट कर 70,074 पर आ गये।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 6,620 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 4,61,394 हो गयी है। इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 5,33,501 तक पहुंच गयी है तथा 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,915 हो गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 42,004 सक्रिय मामले हैं। वहीं 4,45,782 लोग इससे निजात पा चुके हैं। यहां मंगलवार को इस संक्रमण के 63 नये मामले सामने आए तथा 99 लोगों की इसके कारण मौत हुयी। दिल्ली में अब तक 4,95,598 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा 7,812 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,336 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,64,140 हो गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 महामारी से 16 लोगों की मौत हुई है जिससे अब तक इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11,557 हो गई है। राज्य में आज 2,100 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 1.12 करोड़ से अधिक हो गयी है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी पीछे है। देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।

Share:

Next Post

पीएम मोदी ने जो बाइडेन को फोन पर दी जीत की बधाई

Wed Nov 18 , 2020
नई दिल्‍ली ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से फोन पर बात कर जीत के लिए बधाई दी. पीएम ने ट्वीट कर कहा कि बातचीत में भारत-अमेरिका के रणनीतिक साझेदारी के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया और दोनों देशों की साझा प्राथमिकताओं पर […]