भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

 विधान सभा सत्र कोविड-19 के निर्धारित मापदण्‍डों के अनुसार होगा: अध्‍यक्ष

भोपाल। मध्‍यप्रदेश विधान सभा के 28 से 30 दिसम्‍बर तक होने वाले आगामी सत्र की तैयारियों के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक गुरूवार को विधान सभा सचिवालय में संपन्‍न हुई । बैठक में मध्‍यप्रदेश विधान सभा के सामयिक अध्‍यक्ष श्री रामेश्‍वर शर्मा,विधान सभा सचिवालय के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह द्वारा बुलायी बैठक में उपस्थित संभागीय आयुक्‍त श्री कवीन्‍द्र कियावत,आयुक्‍त स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं श्री संजय गोयल,कलेक्‍टर भोपाल श्री अवनीश लवानिया,पुलिस उप महानिरीक्षक श्री इरशाद वली,आयुक्‍त नगर निगम श्री केवीएस चौधरी के साथ ही विधान सभा सचिवालय,स्‍थानीय प्रशासन एवं राजधानी परियोजना प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे ।

बैठक में सामयिक अध्‍यक्ष श्री रामेश्‍वर शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 संक्रमण के संबंध में केन्‍द्र तथा राज्‍य के जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुये पूरे सत्र के दौरान व्‍यवस्‍थाएं की जाए । श्री शर्मा ने कहा कि विधायक विश्राम गृह के हर भवन में कोविड-19 की जांच की पूरी व्‍यवस्‍था की जाए । विधायक विश्राम गृहों एवं समीपस्‍थ स्‍थलों को सत्र प्रारंभ होने के दो दिवस पूर्व से प्रतिदिन सेनेटाइज कराया जाए । विधान सभा सदस्‍यों के साथ आने वाले स्‍टाप,साथियों एवं परिवारजनों का भी कोविड टेस्‍ट कराया जाए । बिना जांच के किसी को प्रवेश न दिया जाए । जो जिलों से जांच कराकर रिपोर्ट लायेंगे उन्‍हें पुन: जांच कराने की आवश्‍यकता नही होगी,लेकिन जिलों की रिपोर्ट प्रवेश दिवस से तीन दिन से ज्‍यादा पुरानी नही होना चाहिए । विधान सभा सत्र की कार्यवाही में शामिल होने के लिए वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल सहभागिता की व्‍यवस्‍था की गई है । जो सदस्‍य अस्‍वस्‍थ्‍य है या नही आना चाहे वे वीडियोकांफ्रेसिंग से कार्यवाही में भाग ले सकते है । उनकी उपस्थिति मान्‍य की जायेगी ।

 विधान सभा प्रमुख सचिव ए.पी.सिंह ने बताया कि सदस्‍यों की सुविधा के लिए विधान सभा परिसर स्थित एलोपैथी चिकित्‍सालय में रैपिड कोरोना टेस्‍ट की व्‍यवस्‍था 26 दिसम्‍बर से 30 दिसम्‍बर तक प्रात: 10:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक की गई है । सत्र पूर्व दिनांक 23 से 25 दिसम्‍बर तक में विधान सभा व विधायक विश्राम गृह में कार्यरत समस्‍त अमले को रैपिड जांच कराना अनिवार्य है ।  

आगामी सत्र अवधि के दौरान दर्शक दीर्घा में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा । सदस्‍यो के निज सहायक सुरक्षाकर्मी का भवन में प्रवेश वर्जित रहेगा । सोशल डिस्‍टेसिंग की दृष्टि से आवश्‍यकतानुसार दीर्घाओं मंत्रियों/सदस्‍यों के बैठने की व्‍यवस्‍था रहेगी । सदस्‍यों व सचिवालय अमले के लिए प्रवेश करते समय सांची द्वार के समीप स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के चिकित्‍सक दल से सेनिटाजेशन के पश्‍चात थर्मल स्‍क्रीनिंग एवं आक्‍सीजन स्‍तर के परी‍क्षण की व्‍यवस्‍था की गई है । सुरक्षा की दृष्टि से सदस्‍यों के अलावा किसी को प्रवेश की अनुमति नही है । साथ ही विधान सभा सचिवालय के सदन से संबंधित अमले को ही प्रवेश मिलेगा ।  

Share:

Next Post

Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt से शादी को लेकर किया खुलासा

Thu Dec 24 , 2020
मुम्बई:  रणबीर कपूर का मानना है कि यदि कोरोना महामारी न आती तो उनकी शादी हो गई होती। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने आलिया भट्ट को अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए कहा कि आप जानते हैं कि मेरी गर्लफ्रेंड आलिया ओवर एचीवर है। उसने गिटार से लेकर स्क्रीन राइटिंग […]