टेक्‍नोलॉजी

इंतजार खत्‍म: 64 MP कैमरा के साथ लॉन्‍च हुआ Oppo K9 Pro स्‍मार्टफोन, देखें कीमत व अन्‍य खूबियां

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्‍ट Oppo K9 Pro को से पर्दा उठा कर चीन में लॉन्‍च कर दिया है । आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह स्‍मार्टफोन Oppo K9 का अपग्रेडेड वर्जन है। Oppo K9 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। फोन में मीडियाटेक Dimnesity 1200 प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी है।

Oppo K9 Pro की कीमत
Oppo K9 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,199 चीनी युआन यानी करीब 25,100 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,699 युआन यानी करीब 30,800 रुपये है। फोन को ऑब्सडियन वॉरियर और ग्लेशियर ओवरट्यूर कलर में खरीदा जा सकेगा। चीन से बाहर इस फोन की लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है।


Oppo K9 Pro स्‍मार्टफोन फीचर्स
Oppo K9 Pro में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.3 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की  स्टोरेज दी गई है।

Oppo K9 Pro का कैमरा और बैटरी
कैमरे के मामले में फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल और  तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ओप्पो के इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 60W की सुपर फ्लैश फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ v5.2, Wi-Fi 802.11 ac, 5G, NFC जैसे फीचर्स हैं। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है।

Share:

Next Post

'अब कोई न छूटे' अभियान शुरू

Mon Sep 27 , 2021
मुख्यमंत्री ने किया वैक्सीरेशन महाभियान का शुभारंभ भोपाल। प्रदेश में आज से वैक्सीनेशन (Vaccination) का 4 अभियान शुरू हो गया है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल के मानस उद्यान में वैक्सीनेशन महाभियान 4.0 की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब कोई ना छूटे इस संकल्प […]