टेक्‍नोलॉजी

इंतजार खत्‍म: सेमसंग ने लॉन्‍च किये अपने दो फोल्‍डेबल फोन, फीचर्स मिलेंगे जबरदस्‍त, जानें कीमत

नई दिल्ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरका दिग्‍गज टेक कंपनी सैमसंग ने आज अपनी अगली पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन (foldable smartphones), स्मार्टवॉच (smartwatches ) सही मायने में वायरलेस ईयरबड (wireless earbuds) लॉन्च किए। कोरियाई टेक दिग्गज ने सैमसंग अनपैक्ड 2021 इवेंट में गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 (Galaxy Z Fold 3), गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 (Galaxy Z Flip 3), स्मार्टवॉच की गैलेक्सी वॉच 4 सीरीज (Galaxy Watch 4 series) और गैलेक्सी बड्स 2 (Galaxy Buds 2) का अनावरण किया।

उपलब्‍धता
बता दें की आप इन सभी डिवाइसेस सिर्फ कंपनी की आधिकरिक वेबसाइट के जरिए ही खरीद सकते हैं। मौजूदा समय में कुछ सेलेक्टेड प्रोडक्ट्स को ही कुछ देशों के लिए मुहैया कराया जा रहा है। भारत के ग्राहकों को अभी और थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।


Samsung Galaxy Z Fold 3 के स्पेसिफिकेशंस और कीमत
Samsung Galaxy Z Fold 3 कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन है और इसमें 7.6 इंच की प्राइमरी QXGA+ डायनेमिक स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2,208 x 1,768 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसकी सेकेंडरी स्क्रीन 6.23 इंच की है। इसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।पावर के लिए इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है। फोन Phantom Green, Phantom Silver और Phantom Black कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1,799.99 डॉलर यानी करीब 1,33,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

Samsung Galaxy Z Flip 3 फोन फीचर्स व कीमत
Samsung Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है।इसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। पॉवर के लिए फोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है। इसे 999.99 डॉलर यानी करीब 74,200 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह सात कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जिसमें Cream, Green, Gray, Lavender, Phantom Black, Pink और White कलर शामिल हैं।

Share:

Next Post

WhatsApp ने लॉन्च किया क्रॉस-ऐप ट्रांसफर फीचर, अब इस तरह ट्रांसफर करें चैट

Thu Aug 12 , 2021
नई दिल्ली: फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने, सबसे ज्यादा मांग किये जा रहे फीचर “क्रॉस-ऐप ट्रांसफर ” (cross-app transfer feature) के लॉन्च की घोषणा की है. नया फीचर व्हाट्सऐप यूजर्स को मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम बदलने पर अपने व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री (WhatsApp chat history) को अपने साथ ले जाने की अनुमति देता […]