
इंदौर। कल से चल रही मामूली बारिश (Light rain) के कारण आज सुबह से शहर में मौसम सुहाना (weather is pleasant) हो रहा है। ऐसे सुहाने मौसम में शहर (Indore) के लोग संडे (Sunday) के दिन पिकनिक (picnic) मनाने के लिए आसपास के रमणीय स्थलों पर पहुंचते हैं। जिला प्रशासन द्वारा हादसा होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए इन सभी स्थलों पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसी स्थिति में आज इस सुहाने मौसम का आनंद उठाने में शहर के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ेगा।
इंदौर शहर की पहचान यहां का खानपान और यहां के नागरिकों की घूमने फिरने की आदत है। जब भी मौसम करवट बदलता है और सुहाना माहौल बनता है तो शहर के लोग आसपास के रमणीय स्थलों पर घूमने के लिए चले जाते हैं। इंदौर शहर में तो एक भी स्थान ऐसा नहीं है जहां पर की लोग पिकनिक मनाने जा सके। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के चोरल से लेकर जाम गेट तक लोग पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं। इन स्थानों पर कई ऐसे खतरनाक स्थान है जहां पर की सेल्फी लेने अथवा रील बनाने के दौरान लोग हादसे का शिकार होते हैं। पिछले सालों में इस तरह के बहुत से हादसे हुए हैं। इन हादसों को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर आशीष सिंह के द्वारा पिछले दिनों एक आदेश जारी किया गया। इस आदेश में उन्होंने इन सभी स्थानों पर नागरिकों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। अब इस आदेश के जारी होने के बाद पहली बार आज रविवार आया है। मौसम अच्छा होने के कारण शहर के लोग निश्चित तौर पर बड़ी संख्या में इन पिकनिक स्थलों पर आनंद प्राप्त करने के लिए जाएंगे। ऐसे में इन लोगों को इन स्थानों पर जाने से रोकने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था हो गई है। इस बारे में पूछे जाने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि इन सभी पिकनिक स्थलों पर खतरनाक स्थान की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद करने की व्यवस्था करवा दी गई है। इन क्षेत्रों की पंचायत को यह निर्देश दे दिया गया है कि वह इन स्थानों पर आने जाने को रोकने का काम करें। इसके साथ ही पुलिस को भी इन स्थानों के रास्ते बंद करने के लिए सूचित कर दिया गया है। इन स्थानों पर व्यवस्था को आकार देने के लिए होमगार्ड के जवान भी लगाए गए हैं। इन स्थानों पर की गई व्यवस्था के परिणामस्वरूप आज इन स्थानों पर पिकनिक मनाने के लिए जाने वाले लोगों को निराशा का सामना करना पड़ेगा