इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गले की हड्डी बना स्नेहलतागंज का कुआं, पतरे लगाए

इन्दौर (Indore)। स्नेहलतागंज (Snehaltaganj) में पिछले दिनों नगर निगम (Municipal council) की टीमों ने सडक़ किनारे के कुएं से स्लैब हटाई थी और अस्थायी तौर पर वहां बैरिकेड्स लगा दिए गए थे। दिनभर में उक्त मार्ग में बड़ी संख्या में सैकड़ों वाहन और इन्दौर-उज्जैन की यात्री बसें गुजरती हैं। इसी के चलते वहां हादसे का अंदेशा बना हुआ है। निगम अधिकारी कुएं की स्लैब हटाकर उलझ गए और अब अगर कुएं को बंद किया जाता है तो हंगामा मचेगा और कुएं के आसपास मुंडेर या अन्य सुरक्षा दीवार बनाते हैं तो दुर्घटना का अंदेशा बना रहेगा। इसी के चलते निगम ने अस्थायी तौर पर वहां सडक़ घेरकर विशालकाय पतरे लगा दिए हैं, जिसके कारण यातायात का कबाड़ा हो रहा है। सडक़ की एक लेन का लगभग सारा हिस्सा कवर कर लिया गया है, जिसके कारण एक लेन पर ही आवागमन का दबाव बना है।

Share:

Next Post

शहर में बढऩे लगे मच्छर, कांग्रेसियों का अनूठा प्रदर्शन

Tue Apr 11 , 2023
मुंह खोलना तक मुश्किल…मच्छरदानी लगाकर बैठे राजबाड़ा पर इंदौर (Indore)। शहर में बार-बार बदलते मौसम (Season) के कारण मच्छरों की भरमार होने लगी है। इसको लेकर आज कांग्रेसियों ने राजबाड़ा चौक (Rajbada Chowk) पर अनूठा प्रदर्शन किया और अपने आपको मच्छरदानी में बंद कर बैठे रहे। इस दौरान कांग्रेसियों ने मास्किटो मेट और मच्छर मारने […]