• img-fluid

    दुकान पर पहुंची औरत, बोली- 15 रुपया कब दोगे, कहा- दे देंगे, फिर काट दी नाक

  • November 02, 2024

    अररियाः बिहार के अररिया जिले में महज 15 रुपये की उधारी की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और फिर खूनी संघर्ष में बदल गया. किराना दुकानदार ने शुक्रवार शाम महज 15 रुपये का उधारी नहीं चुकाने पर बुलबुल नाम की महिला की नाक धारदार हथियार से काट दी. घायल महिला का इलाज फारबिसगंज अनुमण्डलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना अररिया के फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुण्ड पंचायत स्थित समौल हाट की है. घायल महिला बुलबुल खातून (25 वर्ष) तिरसकुंड समौल वार्ड संख्या 6 निवासी मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी है.


    शिकायत किए जाने पर पुलिस कांड की जांच कर रही है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जमशेद नाम का किराना दुकानदार के यहां बुलबुल का 15 रुपये बाकी था. बावजूद वह दूसरे दिन भी राशन लेने के लिए गयी हुई थी. उधारी के विवाद में झगड़ा शुरू हुआ और दुकानदार ने धारदार हथियार से महिला की नाक काट दी. वहीं इस पुरे मामले पर फारबिसगंज SDPO मुकेश साहा ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है. अभी विस्तृत जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    दो दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को अज्ञात लोगों ने जलाया

    Sat Nov 2 , 2024
    एक घायल की इंदौर अस्पताल में मौत हो गई थी-माकड़ोन निवासी परिवार कार से उज्जैन आ रहा था-पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी उज्जैन। 29 अक्टूबर को माकड़ोन का परिवार इंदौर से कार में सवार होकर लौट रहा था। टोल नाके के समीप उनकी कार सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई थी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved