भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

महिलाओं ने गृहमंत्री को दिया कोरोना योद्धा का सम्मान

संतनगर। महिलाओं के विकास एवं अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करने वाली सामाजिक संस्था प्रियंका महिला उत्थान सेवा समिति एवं प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार योजना भोपाल विंग ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को कोरोना योद्धा के रूप में उनके बंगले पर जाकर के शील्ड देकर सम्मानित किया। समिति की अध्यक्ष प्रियंका चौहान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संकटकाल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं मीडिया कर्मियों का समिति सम्मान कर रही है। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश के गृहमंत्री को सम्मान देकर की गई। विधानसभा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को भी कोरोना योद्धा की शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुस्कान हीरानंदानी तथा आर्यन कटियार भी उपस्थित थे। समिति के केवल 4 सदस्य ही कोरोना योद्धा के निवास पर जाकर उन्हें सम्मानित कर रहे हैं।

Share:

Next Post

माधवनगर अस्पताल का स्वास्थ्य कार्यकर्ता और पीटीएस की नर्स भी हुई कोरोना संक्रमित

Fri Aug 21 , 2020
उज्जैन। पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। सोमवार से लेकर अब तक रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कल रात भी 22 पॉजीटिव केस आए और इसमें माधवनगर सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य कार्यकर्ता से लेकर पीटीएस की नर्स तक संक्रमित पाई गई। जिले में अब कोरोना संक्रमण […]