उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल लोक के दूसरे फेज के काम जुलाई में हो पूर्ण, गति लाने के निर्देश

  • काफी दूर से हो सकेंगे शिखर दर्शन

उज्जैन। महाकाल लोक में भारी भीड़ आ रही है और अभी दूसरे फेज का काम पूरा होना है और इसको तेज गति से करने के निर्देश दिए गए हैं और काफी लंबे समय से महाकाल लोक का विस्तार हो जाएगा। अधिकारियों ने महाकाल क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं संबंधित एजेंसी को कहा कि जुलाई माह तक जो कार्य पूरे होने हैं उन्हें किया जाए। क लेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बुधवार को सबसे पहले महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा महाकाल मन्दिर परिसर के विस्तारीकरण के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने शहनाई द्वार के दांये तरफ निर्मित की जा रही टनल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि शहनाई द्वार के दांयी ओर टनल की छत पर लगाई गई रैलिंग की ऊंचाई को कम करके सवा मीटर किया जाये, जिससे शिखर दर्शन बाधित न हो।


निरीक्षण के दौरान बताया गया कि महाकाल मन्दिर परिसर के विस्तारीकरण के बाद परिसर का क्षेत्रफल 70 हजार वर्गफीट हो जाएगा। पूर्व में यह लगभग 25 हजार वर्गफीट था। विस्तारीकरण के कार्यों में दर्शन व्यवस्था के लिये टनल बनाई जा रही है। इसी में दर्शनार्थियों के लिये सुविधा घर की व्यवस्था भी रहेगी। शहनाई द्वार के पास शिखर दर्शन एवं फसाट का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। कलेक्टर ने सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल के पास निर्मित किये जा रहे वीआईपी मार्ग का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर ने इसके बाद महाकाल लोक द्वितीय चरण में कोटितीर्थ कुण्ड के पीछे बनाये जा रहे शिखर दर्शन के कार्य का निरीक्षण किया एवं निर्देश दिये कि 30 जून तक निर्माण कार्य पूर्ण होना चाहिये। इसके बाद उन्होंने मानसरोवर प्रवेश द्वार से लेकर चारधाम की ओर बनाये जा रहे पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

लेकोड़ा में दो बाईकें टकराईं, दंपत्ति घायल
उज्जैन। चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम लेकोड़ा में कल दोपहर दो बाईकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाईक पर सवार दंपत्ति घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि कल दोपहर लेकोड़ा के सरस्वती स्कूल के सामने रोड पर चंद्रावतीगंज निवासी राजेश पिता आंनदीलाल अपनी पत्नी अनिता के साथ बाईक से जा रहा था। इस दौरान सामने से तेज गति से आ रही बाईक के चालक ने उनकी मोटरसायकल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share:

Next Post

आनलाईन सिस्टम की खामी से हुआ है जेल का घोटाला, 12 साल पहले स्टाम्प घोटाला भी हुआ था

Thu Apr 6 , 2023
जिम्मेदार अधिकारी यदि बार बार बिल लगाए तो पकडऩे के लिए डिजिटल व्यवस्था में कोई सिस्टम नहीं कटनी, भिंड, अलीराजपुर, इंदौर, देवास सभी जगह डिजिटलाइजेशन के बाद बड़े पैमाने पर घोटाले उज्जैन। उज्जैन में धार्मिक स्नान करने के लिए 12 साल में एक बार सिंहस्थ का मेला लगता है, वहीं दूसरी ओर घोटालों का भी […]