विदिशा। बेतवा नदी में जिस युवक के डूबने की सूचना के बाद दो दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चला वह भोपाल में घूमता हुआ मिला। युवक बेतवा के किनारे अपनी बाइक और हाफ पैंट छोड़कर गायब हो गया था। इसके बाद परिजन परेशान परेशान थे। इसलिए सोमवार और मंगलवार को होमगार्ड और एसडीआरएफ के जवान कई घंटों तक लगातार नदी में युवक की तलाश करते रहे। मोटर बोट और गोताखोरों की मदद से बेतवा नदी के बढ़ वाले घाट पर युवक की तलाश की गई थी। बुधवार को फिर से सर्चिंग होना थी लेकिन पता चला कि वह भोपाल में घूम रहा है।
इसके बाद वह विदिशा लौट आया। होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट महेश कुमार हनोतिया ने बताया कि पेढ़ी चौराहा निवासी 19 वर्षीय आयुष अग्रवाल रविवार की रात 8 बजे से अपने घर से लापता था। सोमवार की दोपहर में परिवारजनों और पुलिस द्वारा बेतवा नदी में युवक के डूबने की आशंका व्यक्त की गई थी। नदी के किनारे बाइक और कपड़े भी मिले थे। इसको देखते हुए सोमवार से ही होमगार्ड के जवान और गोताखोर उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार को भी बरसते पानी में लगातार युवक की खोजबीन की गई।
गंजबासौदा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौ सेवा, पर्यावरण एवं सेवा कार्य प्रकोष्ठ द्वारा ईद-उल-जुहा पर गौदान कर राष्ट्रीय एकता सद्भावना और भाईचारे का संदेश देकर प्रधानमंत्री से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आव्हान तथा राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद फैज […]
व्यवस्थाएं ध्वस्त, इन्दौर भोपाल हाइवे घंटों रहा बाधित, मंदिर परिसर में एक महिला की मौत, हजारों लोग बीमार सीहोर। गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के ग्राम हेमा चितावलिया स्िथत कुबेरेश्वर धाम पर शुरू हुए रुद्राक्ष वितरण महोत्सव एवं शिवपुराण में पहले दिन ही लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों की सं या अधिक […]
लाड़ली बहना योजना में लापरवाहीका आरोप 3 के सस्पेंशन से मचा हड़कंप। गुना। शासन की महत्वपूर्णं योजना लाड़ली बहना योजना अंतर्गत पात्र महिलाओं के आवेदन दर्ज करने में रूचि नहीं लेने, योजना के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाही किये जाने एवं कर्तव्यस्थल पर अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक द्वारा लाखन […]
अयोग्यता का खतरा नहीं इसलिए बगावत की संभावना बरकरार नागदा। नगर पालिका नागदा चुनाव में 36 में से 22 वार्डों पर कब्ज़ा कर भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ चुनी गयी है। वहीं कांग्रेस को मात्र 13 वार्डों पर ही संतोष करना पड़ा। इस बार अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों द्वारा किया जाना है। वैसे तो संख्या […]