आचंलिक

जिस युवक को तलाशने दो दिन बेतवा में चला रेस्क्यू, वह भोपाल में घूमता हुआ मिला

विदिशा। बेतवा नदी में जिस युवक के डूबने की सूचना के बाद दो दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चला वह भोपाल में घूमता हुआ मिला। युवक बेतवा के किनारे अपनी बाइक और हाफ पैंट छोड़कर गायब हो गया था। इसके बाद परिजन परेशान परेशान थे। इसलिए सोमवार और मंगलवार को होमगार्ड और एसडीआरएफ के जवान कई घंटों तक लगातार नदी में युवक की तलाश करते रहे। मोटर बोट और गोताखोरों की मदद से बेतवा नदी के बढ़ वाले घाट पर युवक की तलाश की गई थी। बुधवार को फिर से सर्चिंग होना थी लेकिन पता चला कि वह भोपाल में घूम रहा है।


इसके बाद वह विदिशा लौट आया। होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट महेश कुमार हनोतिया ने बताया कि पेढ़ी चौराहा निवासी 19 वर्षीय आयुष अग्रवाल रविवार की रात 8 बजे से अपने घर से लापता था। सोमवार की दोपहर में परिवारजनों और पुलिस द्वारा बेतवा नदी में युवक के डूबने की आशंका व्यक्त की गई थी। नदी के किनारे बाइक और कपड़े भी मिले थे। इसको देखते हुए सोमवार से ही होमगार्ड के जवान और गोताखोर उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार को भी बरसते पानी में लगातार युवक की खोजबीन की गई।

Share:

Next Post

ईद पर गौदान कर, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने दिया राष्ट्रीय एकता सद्भावना का संदेश

Fri Jun 30 , 2023
गंजबासौदा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौ सेवा, पर्यावरण एवं सेवा कार्य प्रकोष्ठ द्वारा ईद-उल-जुहा पर गौदान कर राष्ट्रीय एकता सद्भावना और भाईचारे का संदेश देकर प्रधानमंत्री से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आव्हान तथा राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद फैज […]