भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में हाई सिक्युरिटी जोन में युवक की धुनाई कर लूटा

  • आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

भोपाल। राजधानी में सीएम हाउस से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर स्थित मानस भवन के बाहर से तीन बदमाशों ने एक छात्र को चांटे मारने के बाद में उसका मोबाइल फोन छीन लिया। घटना बुधवार की रात 11:30 बजे की है। जबकि पुलिस ने एफआईआर कल रात करीब नौ बजे दर्ज की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद प्रकरण दर्ज किया गया है। तीनों बदमाश श्यामला हिल्स क्षेत्र के पुराने अपराधी हैं। आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। तीनों के खिलाफ धारा 392 (लूट) का प्रकरण दर्ज किया गया है।



एसआई रवीश पटेल ने बताया कि फरियादी कबीर पंथी पुत्र मोहन पंथी (21) निवासी खिलचीपुर एनआरआई कॉलेज में बी.टेक प्रथम वर्ष का छात्र है। वह बीती तीन अप्रेल को शादी समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल आया था। रात करीब साढ़े 11 बजे मानस भवन के बाहर खड़ा था। तभी आरोपी अनिकेत उर्फ चवन्नी,शुभम उर्फ चवन्नी और लेखराज उर्फ पिन्टू एक बाइक पर सवार होकर आए। आरोपियों ने लड़के को चांटा मारा और धमकाकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। घटना के बाद में फरियादी अपने रिश्तेदारों के साथ गांव लौट गया था। कल उसने थाने पहुंचने के बाद में प्रकरण दर्ज करा दिया। तजदीक करने पर आरोपियों के संबंध में जानकारी मिली। घटना स्थल के पास आरोपियों के फुटैज भी मिले थे। जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना की रात पुलिस ने फरियादी को शिकायती आवेदन लेकर चलता कर दिया था। आरेापियों के मिलने के बाद प्रकरण दर्ज किया गया है। लूट करने वाले अनिकेत के खिलाफ श्यामला हिल्स सहित अन्य थानों में करीब दस अपराधिक प्रकरण पूर्व में दर्ज हैं।

Share:

Next Post

अब साइबर सखियां रोकेंगी फ्रॉड

Fri May 6 , 2022
गांवों में बुजुर्गों और युवतियों को बताएंगी साइबर फ्राड से बचने की तरकीब भोपाल। मप्र साइबर अपराधियों के टारगेट पर है। यहां शहर से लेकर गांव तक में लोगों को ठगा जा रहा है। साइबर अपराधियों के निशाने पर सबसे अधिक बुजुर्ग और युवतियां होती हैं। ऐसे में अब गांवों में बुजुर्गों और युवतियों को […]