उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

फिर 3 आए Dengue Positive… मरीजों की संख्या 47 हुई

  • मलेरिया विभाग के प्रदेश अधिकारी पहुंचे आगर- प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

आगर मालवा। नगर में लगातार डेंगू पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को भी 14 संदिग्ध मरीजों की जांच में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जिसमें दो 15 वर्ष तक के बच्चे शामिल हैं। ऐसे में जिले में अब तक डेंगू पॉजीटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 47 हो गया है।
लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए शुक्रवार को मलेरिया विभाग के प्रदेश अपर संचालक डॉ. संतोष जैन, राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हिमांशु जायसवाल, प्रदेश सांख्यकी अधिकारी विनोद सूरी आगर पहुंचे और उन्होंने प्रभावित क्षेत्र ग्राम नरवल, कानड़ और नलखेड़ा का दौरा कर वहां निरीक्षण किया एवं सीएमएचओ सहित विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर डेंगू को जिले में बढऩे से रोकने पर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगर जिले में तेजी से बढ़ रहे डेंगू को रोकने के लिए फागिंग मशीन का उपयोग किया जाए और मच्छर मारने के लिए लगातार स्प्रे किया जाए। गौरतलब है कि गत दिनों एक डेंगू पीडि़त युवती की मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य अमला सकते में आया और उनके द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में घूमकर मच्छर मारने के लिए लार्वा सर्वे का कार्य किया जा रहा है, लेकिन डेंगू को रोकने के लिए यहां प्रभावी कार्य नहीं होने एवं अन्य जिम्मेदार विभाग द्वारा किसी प्रकार के कार्य नहीं किए जाने से यहां लगातार ऐसे मरीजों का मिलना जारी है। शुक्रवार को मिले तीन मरीजों में बस स्टैण्ड क्षेत्र, लक्ष्मणपुरा एवं वार्ड क्रमांक पांच का मरीज शामिल है, जिसमें एक दस वर्ष और एक पंद्रह वर्ष का बच्चा भी शामिल है।

टीम बनाई अब प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा सर्वे में आएगी तेजी
शुक्रवार को प्रदेश के अधिकारियों के द्वारा निर्देश देने के बाद सीएमएचओ एसएस मालवीय ने 6 स्वास्थ्य कर्मचारियों की अलग अलग टीम बनाकर नगर के प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा सर्वे के लिए निर्देशित किया गया है, जिसके बाद अब प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा सर्वे कार्य में तेजी आएगी। उनके द्वारा कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि लोगों को समझाईश दी जाए एवं विरोध करने वालों के खिलाफ सख्ती भी की जाए और नपा कर्मचारियों का सहयोग भी लिया जाए।

इनका कहना
शुक्रवार को मलेरिया विभाग के प्रदेश अधिकारी आगर आए थे, उनके द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण कर समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, जिसका पालन कर हमारे द्वारा डेंगू से बचाव के लिए क्षेत्रों में डेंगू मच्छरों को मारने के लिए स्प्रे व दवा का छिडकाउ किया जा रहा है।
प्रेमलता डाबी, जिला मलेरिया अधिकारी आगर

Share:

Next Post

Agniban की खबर का असर... Nagar Nigam में लहराया तिरंगा, ताबड़तोड़ खरीदे 1 लाख के तीन झंडे

Sat Aug 14 , 2021
उज्जैन। अग्निबाण द्वारा कल नगर निगम में केवल डंडे लगने होने का समाचार प्रकाशित किया था जिसमें झंडा नहीं लगा था और यह चर्चा का विषय बना हुआ था..समाचार छपने के बाद अधिकारियों की नींद उड़ी और कल नगर निगम के खाली डंडे पर झंडा लहराने लगा। शान से अब नगर निगम परिसर में तिरंगा […]