देश

ऊंची जाति के नहीं होते कोई देवता, SC या ST हो सकते हैं भगवान शिव : JNU कुलपति

नई दिल्ली । जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धूलिपुडी पंडित (Vice Chancellor Shantisree Dhulipudi Pandit) ने सोमवार को कहा कि मानवशास्त्रीय रूप से देवता ऊंची जाति के नहीं होते। भगवान शिव (Lord Shiva) अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति जाति (Scheduled Tribe Caste) के हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी महिलाओं को बता दूं कि मनुस्मृति के अनुसार सभी महिलाएं शूद्र हैं। इसलिए कोई भी महिला यह दावा नहीं कर सकती कि वह ब्राह्मण या कुछ और है। शादी के बाद महिला को जाति मिलती है।



हम आलोचना से क्यों डरते हैं
कुलपति शांतिश्री धूलिपुडी पंडित ने कहा कि आप में से अधिकांश को हमारे देवताओं की उत्पत्ति को मानवशास्त्रीय (anthropological) रूप से जानना चाहिए। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम बाबासाहेब के विचारों पर पुनर्विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म (Hindu Religion) एक धर्म नहीं है, यह जीवन का एक तरीका है तो हम आलोचना से क्यों डरते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हो सकता है कि भगवान जगन्नाथ आदिवासी हों।

Share:

Next Post

सपना चौधरी को लगा तगड़ा झटका, लखनऊ की ACJM कोर्ट ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

Tue Aug 23 , 2022
लखनऊ। हरियाणवी सिंगर (Haryanvi Singer) और डांसर सपना चौधरी (Dancer Sapna Choudhary) की मुश्किल बढ़ती दिख रही है. यूपी में सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है और कोर्ट ने गिरफ्तारी के आदेश दे दिए हैं. दरअसल, लखनऊ (Lucknow) की एसीजेएम कोर्ट ने मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ एक डांस कार्यक्रम रद्द […]