देश व्‍यापार

पिछले दो सालों में बैंकिंग फ्रॉड में आई भारी कमी!

नई दिल्ली। पिछले दो सालों के दौरान देश में बैंक फ्रॉड के मामलों में कमी आई है! बैंकिंग क्षेत्र (banking sector) में 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी में काफी कमी आई है! बैंकों ने वित्त वर्ष 2020-21 के 1.05 लाख करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की तुलना में 2021-22 में 41,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी दर्ज कराई है। आधिकारिक आंकड़ों (official figures) के अनुसार, निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में धोखाधड़ी के मामलों की संख्या वित्त वर्ष 22 में घटकर 118 हो गई जो 2020-21 में 265 थी।

आपको बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के मामले में, 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामलों की कुल संख्या वित्त वर्ष 2021 के 167 से घटकर 80 हो गई. वहीं, निजी क्षेत्र के मामले में यह 98 से घटकर 38 हो गई. पीएसबी में संचयी राशि वित्त वर्ष 21 में 65,900 करोड़ रुपये से घटकर 28,000 करोड़ रुपये हो गई. जबकि निजी क्षेत्र के बैंकों में यह 39,900 करोड़ रुपये से घटकर 13,000 करोड़ रुपये रह गई।



आरबीआई धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (EWS) ढांचे की प्रभावकारिता में सुधार, फ्रॉड गवर्नेंस और रिस्पॉन्स सिस्टम को मजबूत करने, लेनदेन की निगरानी के लिए डेटा विश्लेषण को बढ़ाने और समर्पित मार्केट इंटेलिजेंस (एमआई) यूनिट की शुरूआत सहित कई कदम उठा रहा है।
2021-22 के दौरान, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने रिज़र्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (ReBIT) के सहयोग से चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों में EWS ढांचे के कार्यान्वयन पर एक अध्ययन किया. इसके अलावा, मशीन लर्निंग (एमएल) एल्गोरिदम का उपयोग करके चुनिंदा बैंकों में ईडब्ल्यूएस की प्रभावशीलता का आकलन किया गया था।

इस साल की शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एबीजी शिपयार्ड और उनके प्रमोटरों द्वारा किए गए कुल 22,842 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी की सूचना दी। यह देश के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड में से एक है। यह नीरव मोदी और उसके चाचा मेहुल चोकसी से जुड़े मामले से कहीं अधिक था. जिन्होंने पीएनबी से 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी।

Share:

Next Post

5G Auction शुरू, बदल जाएगा कॉल और इंटरनेट यूज का तरीका, जानिए क्या होगा नया

Tue Jul 26 , 2022
नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में 5G नेवटर्क की लॉन्चिंग अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चली है. यानी यानी 26 जुलाई 2022 वह तारीख जब 5G ऑक्शन शुरू हो गया है. 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के साथ दूसरे प्लेयर्स भी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें […]