देश व्‍यापार

इन बैंक में ATM ट्रांजेक्शन पर नहीं है कोई लिमिट, चाहे जितनी बार निकाल सकते हैं पैसे!

डेस्‍क। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम ट्रांजेक्शन पर लगने वाले चार्ज को बढ़ाने का फैसला किया है. दरअसल, होता क्या है कि बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देता है, लेकिन इस पर एक लिमिट होती है. ग्राहकों को कुछ फ्री ट्रांजेक्शन के लिए लिमिट दी जाती है और आप उतने ही ट्रांजेक्शन एटीएम से कर सकते हैं और अगर आप इससे ज्यादा करते हैं तो आपको फीस देनी होती है.

बैंक ग्राहकों को अपने बैंक और दूसरे बैंक के एटीएम को लेकर कुछ ट्रांजेक्शन की छूट देता है, इस लिमिट को पार करने के बाद चार्ज वसूला जाता है. लेकिन, कई ऐसे बैंक भी हैं, जो अपने ग्राहकों से एटीएम ट्रांजेक्शन पर कोई भी फीस नहीं वसूलते हैं, ऐसे में उन बैंक के ग्राहक कई बार एटीएम से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. ऐसे में जानते हैं वो कौन-कौन से बैंक हैं, जिनके एटीएम ट्रांजेक्शन को लेकर अलग अलग नियम है…

अभी क्या है नियम?
आमतौर पर बैंक अपने एटीएम पर 5 बार और दूसरे बैंकों के एटीएम पर 3 बार ही फ्री ट्रांजेक्‍शन की सुविधा दे रहे हैं. जैसे अगर किसी के पास एसबीआई का एटीएम है तो वो 5 बार एसबीआई के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, जिसमें 3 बार दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालना शामिल है. अगर आप इससे ज्यादा बार एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपसे चार्ज के रूप में 20 रुपये वसूले जाते हैं, जो अब बढ़ने वाले हैं. आरबीआई के आदेश के अनुसार, 1 जनवरी से ये ट्रांजेक्शन फीस 21 रुपये होने वाली है.


किन बैंकों में एटीएम ट्रांजेक्शन पर नहीं लगता चार्ज
मनी9 की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक तो इस लिस्ट में इंडसइंड बैंक का नाम है, जिसमें अनलिमिटेड फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं. इसके बाद से ग्राहक एटीएम से कई बार ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. वहीं, आईडीबीआई बैंक में भी अपने बैंक से अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन की छूट है, लेकिन दूसरे बैंक से 5 ट्रांजेक्शन फ्री में किए जा सकते हैं. साथ ही सिटी बैंक में भी ग्राहकों को असीमित फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाती है.

ट्रांजेक्शन फेल चार्ज?
हमारे खाते में 3000 रुपये हों और हमने एटीएम से विड्रॉल करते वक्त अमाउंट 3500 रुपये डाल दिया. ऐसे में ट्रांजैक्शन तो फेल हो ही जाता है, तो ऐसा होने पर बैंक इस गलती के लिए आपसे फीस वसूलता है. पर्याप्त बैलेंस नहीं होने पर एटीएम से ट्रांजैक्शन किया और ट्रांजेक्शन फेल हो गई तो बैंक आपसे चार्ज वसूलता है. यह चार्ज प्रति ट्रांजैक्शन 20-25 रुपए तक हो सकता है. ATM ट्रांजेक्शन का यह नियम दिसंबर 2020 से लागू हो चुका है. बैंक अकाउंट में डिपॉजिट कम होने से एटीएम पर आपका ट्रांजैक्शन फेल होता है तो आपको फाइन देना पड़ेगा.

Share:

Next Post

बारिश के बाद सिर्फ 47 रनों पर ढेर हुई न्‍यूजीलैंड की टीम, इस गेंदबाज ने बरपाया कहर

Sun Jun 20 , 2021
डेस्‍क। इंग्‍लैंड में हाल ही में खेली गई इंग्‍लैंड-न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट सीरीज (England vs New Zealand Test Series) और भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले की बात करें तो इनमें एक समानता है. वो है दोनों बार बारिश ने मैच में खलल डाला. वैसे भी इंग्‍लैंड में क्रिकेट मुकाबला खेला जा रहा […]