बड़ी खबर व्‍यापार

देश में मंदी आने का कोई सवाल ही नहीं, भारत की स्थिति मजबूत: वित्तमंत्री

नई दिल्ली। संसद (parliament) में महंगाई (inflation) पर हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को विपक्ष की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि देश में मंदी (recession in country) आने का सवाल ही नहीं है। लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान कहा कि कोरोना महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध और आपूर्ति शृंखला में अवरोधों के बावजूद भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।

विपक्ष का वॉकआउट
सीतारमण ने कहा कि ऐसी हालत में भी भारत में मुद्रास्फीति को सात प्रतिशत या इससे नीचे बनाकर रखा गया है। सरकार महंगाई के स्तर को 7 से नीचे लाने को प्रयासरत है। इससे असंतुष्ट कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया। बाद में द्रमुक ने भी बहिर्गमन किया।


स्थिति मजबूत
लोकसभा में नियम 193 के तहत महंगाई के विषय पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा कि मुश्किल दौर में पूरा देश एक होकर खड़ा हुआ। यही कारण है कि आज हम शेष दुनिया के मुकाबले मजबूत स्थिति में हैं। सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के अनेक कदमों से हालत कई देशों से अच्छी है। कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के सवाल पर कहा कि भारत किसी भी हालत में मंदी में नहीं जाने वाला है।

रिपोर्ट का हवाला
उन्होंने ब्लूमबर्ग के सर्वे को संसद में कोट किया, जिसमें कहा गया कि भारत के मंदी में जाने की शून्य संभावना है। उन्होंने बताया कि चीन में 4000 बैंक दिवालिया होने की कगार पर हैं। भारत में बैंकों के एनपीए छह साल के निचले स्तर पर हैं। उन्होंने ये भी बताया कि देश में जीएसटी संग्रह लगातार 5 महीनों से 1.4 लाख करोड़ से ऊपर है। सभी आठ ढांचागत क्षेत्र दो अंकों की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, यूपीए कार्यकाल में 22 महीने तक 9 से ज्यादा महंगाई दर रही।

श्रीलंका-बांग्लादेश जैसी स्थिति नहीं:
वित्तमंत्री ने बताया कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी कहा कि भारत की हालत पाक-श्रीलंका जैसी नहीं है। बांग्लादेश से भारत की तुलना करने वालों को पता होना चाहिए कि वो आईएमएफ से कर्ज मांग रहा है।

करोड़ों परिवार का बजट बिगाड़ दिया : कांग्रेस
लोकसभा में कांग्रेस के मनीष तिवारी ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों पर कर और जीएसटी से सरकार ने बजट तो पूरा कर लिया होगा और खजाना भी भर लिया होगा, पर करोड़ों परिवारों का बजट बिगाड़ दिया। कमरतोड़ महंगाई से गरीबी बढ़ती जा रही है।

राज्यसभा में महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा
द्रमुक की कनिमोझी ने एक बच्ची की ओर से प्रधानमंत्री के नाम पत्र का जिक्र किया कि आज पेंसिल-रबर के दाम भी बढ़ गए हैं। तृणमूल, बीजद, बसपा, देतेपा, टीआरएस आदि ने भी सरकार को घेरा। राज्यसभा में महंगाई के मुद्दे पर हंगामा हुआ।

Share:

Next Post

ED की लम्बे समय से थी पार्थ-अर्पिता कनेक्शन पर नजर, अब 11 बैंक अकाउंट रडार पर

Tue Aug 2 , 2022
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Former Minister Partha Chatterjee) और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के ठिकानों से ईडी (ED) ने 50 करोड़ से ज्यादा की रकम जब्त की है। अब ईडी के रडार पर इन दोनों के 11 बैंक अकाउंट (11 bank account) हैं। बताया जा रहा है […]